हैदराबाद: देश के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. शुक्रवार तड़के घने कोहरे से विजिबिलिटी शून्य के करीब है. लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में हालत ज्यादा खराब है. वहीं, शीतलहर ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. लोगों को घर में दुबकने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि देश के कुछ राज्यों में पारा शून्य के नीचे भी जा रहा है. आमजन-जीवन पर बुरा असर पड़ा है.
विभाग ने शीतलहर और घने कोहरे को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. विभाग की मानें तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही लगातार बर्फबारी ने सर्दी में जहां इजाफा किया है. वहीं, यहां का मौसम भी खुशनुमा हो गया है. सैलानी मौसम का मजा लेने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं.
#WATCH | Visibility reduced to zero as a blanket of dense fog witnessed in parts of Delhi-NCR
— ANI (@ANI) January 10, 2025
(Visuals from DND area) pic.twitter.com/90MRojqE0H
मैदानी इलाकों में लगातार गिर रहा पारा
घना कोहरा और शीतलहर के चलते तापमान लगातार नीचे की ओर जा रहा है. जानकारी के मुताबिक कही-कहीं तापमान 5 डिग्री से भी कम हो गया है. विभाग ने सप्ताह के आखिरी दो दिनों के लिए बारिश की संभावना भी जताई है. बात पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लेह-लद्दाख की करें तो शीतलहर का प्रकोप जारी है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश का अंदेशा जताया गया है.
राष्ट्रीय राजधानी के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने राजधानी नई दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. यहां हर दिन सर्दी का सितम बढ़ रहा है. विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा. बात उत्तर प्रदेश की करें तो यहां भी हालात कुछ अलग नहीं है. शीतलहर और सर्दी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. प्रदेश के कुछ जिलों में हालात दिन-पर दिन बिगड़ते जा रहे हैं.
#WATCH | Delhi: A thin layer of fog seen in parts of National Capital
— ANI (@ANI) January 9, 2025
(Visual from Chandni Chowk and New Delhi Railway Station area) pic.twitter.com/WUxeokhufx
अगले 24 घंटों में कोई बदलाव नहीं
आईएमडी ने अगले 24 घंटों के लिए बताया है कि राहत मिलने वाली नहीं है. कुछ राज्यों में हल्की बारिश भी देखने को मिलेगी. इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश शामिल हैं. सर्दी का साफ असर ट्रांसपोर्ट पर भी पड़ रहा है. ट्रेनें और फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं. खराब मौसम को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल भी कर दिया है. वहीं, बसों के पहिए भी जाम हो गए हैं.
पढ़ें: शीतलहर और कोहरे का प्रकोप रहेगा जारी, इन इलाकों में बारिश के भी आसार