राजस्थान

rajasthan

अनुशासन की तलवार : रिश्वत मामले में ASI व सिपाही निलंबित, गैरहाजिर कांस्टेबल बर्खास्त - Disciplinary Action Against Police

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 10, 2024, 6:26 PM IST

भीलवाड़ा के जिला पुलिस अधीक्षक ने भ्रष्ट और लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कारवाई की है. उन्होंने भ्रष्टाचार के मामले में दो और डूयटी के दौरान नशे में पाये जाने पर एक सिपाही को नि​लंबित किया है. वहीं, लंबे समय तक अनुपस्थित रहने के मामले में एक सिपाही को बर्खास्त किया है.

Disciplinary Action Against Police
पुलिस पर चली अनुशासन की तलवार (Photo ETV Bharat)

भीलवाड़ा:अनुशासन के मामले में भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने सख्ती दिखाई है. उन्होंने रिश्वत राशि वापस लौटने के मामले में गिरफ्तार एएसआई और फरार कांस्टेबल को निलंबित किया है. वहीं, गैरहाजिर चल रहे एक सिपाही को बर्खास्त कर दिया. मेले के दौरान शराब के नशे में ड्यूटी करने पर भी एक सिपाही को निलंबित किया है. भीलवाड़ा एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि एसीबी ने गत 1 सितंबर को गुलाबपुरा 29 मिल पुलिस चौकी के प्रभारी नेतराम जाट को पांच लाख रुपए की घूस लेकर उसमें से एक लाख रुपए वापस लौटाते हुए पकड़ा था.

पढ़ें: अफीम और डोडाचूरा की तस्करी में लिप्त सिपाही बर्खास्त, खाते में आई थी बड़ी रकम

इसी मामले में वाहन चालक कांस्टेबल रफीक खान ट्रैप की भनक लगते छुट्टी पर चला गया था. एसीबी ने इसी मामले में बाद में एक और कांस्टेबल को नामजद किया. उन्होंने बताया कि एएसआई नेतराम व कांस्टेबल रफीक को निलंबित किया है. दोनों की रेंज बदलने के लिए मुख्यालय को लिखा है.

सिपाही बर्खास्त:इसी प्रकार कांस्टेबल इंद्रसिंह लंबे समय से गैर हाजिर चल रहा था. एसपी ने उसे राज्य सेवा से बर्खास्त कर दिया. कांस्टेबल इन्द्र सिंह 8 मई 2019 से रिजर्व पुलिस लाइन में रोलकॉल से गैर-हाजिर था. इसी प्रकार कांस्टेबल मुकेश कुमार को करेड़ा कस्बे में गणेश मेले में ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में होने के कारण निलंबित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details