भीलवाड़ा:अनुशासन के मामले में भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने सख्ती दिखाई है. उन्होंने रिश्वत राशि वापस लौटने के मामले में गिरफ्तार एएसआई और फरार कांस्टेबल को निलंबित किया है. वहीं, गैरहाजिर चल रहे एक सिपाही को बर्खास्त कर दिया. मेले के दौरान शराब के नशे में ड्यूटी करने पर भी एक सिपाही को निलंबित किया है. भीलवाड़ा एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि एसीबी ने गत 1 सितंबर को गुलाबपुरा 29 मिल पुलिस चौकी के प्रभारी नेतराम जाट को पांच लाख रुपए की घूस लेकर उसमें से एक लाख रुपए वापस लौटाते हुए पकड़ा था.
पढ़ें: अफीम और डोडाचूरा की तस्करी में लिप्त सिपाही बर्खास्त, खाते में आई थी बड़ी रकम