बक्सर: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बक्सर लोकसभा सीट के अहिरौली में जनसभा करेंगे. इस दौरान उनके स्वागत में लगे पोस्ट में से वर्तमान सांसद अश्विनी कुमार चौबे की तस्वीर गायब दिखी. जिसको लेकर एक बार फिर से राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. फिलहाल सभा स्थल पर उमड़ी भीड़ को देखकर एनडीए के नेता गदगद है.
बक्सर में एक जून को चुनाव: दरअसल, बक्सर लोकसभा सीट पर सातवे चरण में यानि एक जून को चुनाव होने है. मतदान से पहले आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए प्रत्याशी मिथलेश तिवारी के समर्थन में उत्तरायणी गंगा की तट, अहिल्या की उद्धार स्थली अहिरौली में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
सभा स्थल पर उमड़ी भीड़:वहीं, प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए घंटों पहले से लोगों की सभा स्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी है. भीड़ देखकर एनडीए के नेताओं का मन काफी खुश है. वहीं, मंच पर लगे पीएम मोदी से स्वागत पोस्टर से वर्तमान सांसद अश्विनी कुमार चौबे की तस्वीर गायब है, जिसको लेकर कहा जा रहा कि अश्विनी चौबे शायद अभी भी पार्टी के फैसले से नाराज है. मुख्य मंच पर लगे पोस्टर से वर्तमान सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री की तस्वीर गायब होने से कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.
बीजेपी नेताओ की है तस्वीर: मुख्य मंच पर लगी पोस्टर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, नीतीश कुमार, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी, लोजपा नेता पसुपतिनाथ पारस, के अलावे बीजेपी नेता विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी, लोकसभा प्रत्याशी मिथलेश तिवारी की तस्वीर लगी हुई है.जिसको लेकर कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.
क्या नाराज है अश्विनी कुमार चौबे: 2024 के लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद से ही कहा जा रहा है कि वर्तमान सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पार्टी से नाराज चल रहे है. यही कारण है कि बक्सर के वर्तमान लोकसभा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में एक दिन भी शामिल नही हुए है और ना ही बक्सर आए.
क्या कहते है राजनीतिक जानकार:राजनीति के जानकारों की माने तो भारतीय जनता पार्टी के शीर्षनेतृत्व की जो टीम है वह पार्टी के लिए काम करने वाले छोटे से छोटे कार्यकर्ताओ को भी सांसद से लेकर मंत्री बनने में देर नहीं करती है. लेकिन जिसको दरकिनार कर दे उसके लिए नफा नुक्सान की परवाह भी नहीं करती है. ऐसे में अब अश्विनी कुमार चौबे अब कोई फैक्टर नहीं है. गौरतलब हो कि अहिल्या की उद्धार स्थली अहिरौली में आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होनी है. सभा स्थल पर उमड़ी जनसैलाव को लेकर भाजपा के नेता भी उत्साहित है.
इसे भी पढ़े- '15 दिन बाद आज मैं मुंह खोल रहा हूं, मेरा टिकट क्यों काट दिया?' अश्विनी चौबे का छलका दर्द - Lok Sabha Election 2024