मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अशोकनगर में बीएड एग्जाम फर्जीवाड़ा, पकड़े गए दो 'मुन्नाभाई', दूसरे छात्रों के बदले दे रहे थे पेपर - Ashoknagar BEd exam fraud

अशोकनगर में शासकीय नेहरू डिग्री कॉलेज बीएड सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान दो छात्रों की जगह दो फर्जी युवक बैठे. कॉलेज प्राचार्य की शिकायत पर देहात पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Ashoknagar BEd exam fraud
अशोकनगर में बीएड एग्जाम, पकड़े गए दो 'मुन्नाभाई (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 26, 2024, 10:19 AM IST

अशोकनगर।गुरुवार को शासकीय नेहरू महाविद्यालय में बीएड सेकेंड सेमेस्टर के एग्जाम में दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए हैं. परीक्षा कक्ष में ड्यूटी के दौरान जब शिक्षकों द्वारा उनके हस्ताक्षर शीट पर लिए जा रहे थे, तो शक हुआ. क्योंकि शीट पर पहले से मौजूद हस्ताक्षरों से उनका मिलान नहीं हो रहा था. जिसके बाद पर्यवेक्षकों ने उनके चेहरों का मिलान शीट पर लगे फोटो से किया तो वह भी मैच नहीं हुए. जिसके बाद देहात पुलिस को प्राचार्य ने सूचना दी

अशोकनगर में बीएड एग्जाम फर्जीवाड़ा (ETV BHARAT)

दस्तावेजों से मिलान नहीं होने पर हुआ संदेह

पुलिस ने दोनों छात्रों पर देहात थाने में एफआईआर दर्ज कर ली. नेहरू महाविद्यालय में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक बीएड परीक्षा के सेकेंड सेमेस्टर का पेपर चल रहा था. इसमें परीक्षार्थियों की चेकिंग आदि के बाद उन्हें कक्षों में प्रवेश दिया गया. बाद में जब पर्यवेक्षकों द्वारा परीक्षा कक्ष में मौजूद परीक्षार्थियों के दस्तावेजों का मिलान किया जा रहा था तो इन परीक्षार्थियों पर संदेह हुआ, क्योंकि इनके फोटो व सिग्नेचर मैच नहीं हो रहे थे. इसके बाद उन्हें कॉलेज में बने परीक्षा कंट्रोल रूम में ले जाया गया. जहां उनके आधार कार्ड चेक किए गए.

ये खबरें भी पढ़ें...

मुन्ना भाई MBBS के बाद अब Munna Bhai एलएलबी, जबलपुर बार काउंसिल ने पकड़े दो फर्जी वकील

रीवा में बिहार से आया मुन्ना भाई गिरफ्तार, चचेरे भाई की जगह दे रहा था डीएलएड की परीक्षा

परीक्षा केंद्र से दोनों फर्जी छात्रों को पुलिस ने पकड़ा

इस दौरान पाया गया कि उनके नाम परीक्षार्थियों के नाम से अलग थे, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि ये दोनों दूसरे परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा देने आए हैं. इसके बाद कॉलेज प्राचार्य मनोज ठाकुर ने देहात थाना प्रभारी रविप्रताप सिंह चौहान को इस मामले की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें थाने ले गई. मामले के अनुसार सिटी पब्लिक कॉलेज शाढ़ौरा के छात्र अनुराग जैन और उर्दुस कॉलेज ईशागढ के छात्र मोहम्मद मुमताज आलम का परीक्षा केन्द्र शासकीय नेहरू महाविद्यालय में था. लेकिन परीक्षा में अनुराग के स्थान पर विशाल अहिरवार निवासी डंगोराफूट परीक्षा देते पकड़ाया है. जबकि बिहार के रहने बाले मोहम्मद मुमताज के स्थान पर पवन पिता राजेन्द्र अहिरवार निवासी बलनाई को पकड़ा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details