अशोकनगर।गुरुवार को शासकीय नेहरू महाविद्यालय में बीएड सेकेंड सेमेस्टर के एग्जाम में दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए हैं. परीक्षा कक्ष में ड्यूटी के दौरान जब शिक्षकों द्वारा उनके हस्ताक्षर शीट पर लिए जा रहे थे, तो शक हुआ. क्योंकि शीट पर पहले से मौजूद हस्ताक्षरों से उनका मिलान नहीं हो रहा था. जिसके बाद पर्यवेक्षकों ने उनके चेहरों का मिलान शीट पर लगे फोटो से किया तो वह भी मैच नहीं हुए. जिसके बाद देहात पुलिस को प्राचार्य ने सूचना दी
दस्तावेजों से मिलान नहीं होने पर हुआ संदेह
पुलिस ने दोनों छात्रों पर देहात थाने में एफआईआर दर्ज कर ली. नेहरू महाविद्यालय में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक बीएड परीक्षा के सेकेंड सेमेस्टर का पेपर चल रहा था. इसमें परीक्षार्थियों की चेकिंग आदि के बाद उन्हें कक्षों में प्रवेश दिया गया. बाद में जब पर्यवेक्षकों द्वारा परीक्षा कक्ष में मौजूद परीक्षार्थियों के दस्तावेजों का मिलान किया जा रहा था तो इन परीक्षार्थियों पर संदेह हुआ, क्योंकि इनके फोटो व सिग्नेचर मैच नहीं हो रहे थे. इसके बाद उन्हें कॉलेज में बने परीक्षा कंट्रोल रूम में ले जाया गया. जहां उनके आधार कार्ड चेक किए गए.
ये खबरें भी पढ़ें... |