भोपाल: गणतंत्र दिवस को लेकर मध्य प्रदेश में राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में उत्साह के साथ मनाया जाएगा. राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण राज्यपाल मंगुभाई पटेल करेंगे. मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर में ध्वज फराएंगे. वहीं उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा देवास और राजेन्द्र शुक्ल रीवा में झंडा फहराएंगे. विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर मुरैना में ध्वजारोहण करेंगे. राज्य सरकार ने मंत्रियों द्वारा ध्वारोहरण के लिए जिलों के आवंटन की सूची जारी कर दी है. प्रदेश के 22 जिलों कलेक्टर द्वारा झंडा फहराया जाएगा. इसके बाद वे मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे.
कौन मंत्री कहां करेगा ध्वजारोहण
प्रहलाद पटेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री सागर, जनजाति कल्याण मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह झाबुआ, नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय धार, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह छिंदवाड़ा, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा सिवनी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग हरदा, किसान कल्याण मंत्री एदल सिंह कंसाना दतिया, परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह कटनी, महिला बाल एवं विकास मंत्री निर्मला भूरिया नीमच, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत नरसिंहपुर.
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपत्तिया उइके अलीराजपुर, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ग्वालियर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शिवपुरी, नवीन एवं नवकल्याण ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला श्योपुर, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण और उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा निवाड़ी, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान उमरिया, एमएसएमई मंत्री चैतन्य कश्यप रतलाम, उच्च शिक्षा और तकनीकि शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार पन्ना में ध्वज फहराएंगे.
इसके अलावा पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री कृष्णा गौर टीकमगढ़, पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री लखन सिंह पटेल दमोह, कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री गौतम टेटवाल उज्जैन, मछुआ कल्याण एव मत्स्य विकास राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार रायसेन, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी सतना, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार अनूपपुर, कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल सीधी, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल बैतूल, और पंचायत एवं ग्रामण विकास राज्यमंत्री राधा सिंह मैहर में झंडा वंदन करेंगी.
- गणतंत्र दिवस को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल, लाल परेड ग्राउंड पर जवानों का दिखा जोश-ओ-जुनून
- जंगली जानवरों से रोज होता सामना, एमपी की आदिवासी महिला दिल्ली के कर्तव्य पथ की बनीं मेहमान
इन जिलों में कलेक्टर करेंगे झंडावंदन
मध्य प्रदेश के 22 जिलों में कलेक्टर झंडावंदन करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे. खरगौन, बड़वानी, सिंगरौली, बुरहानपुर, देवास, गुना, अशोकनगर, भिंड, मऊगंज, छतरपुर, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, शहडोल, विदिशा, डिंडौरी में कलेक्टर झंडा फहराएंगे.