बारां :राजस्थान भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अशोक परनामी सोमवार को बारां में मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जो बजट इस बार पेश किया है, वो अमृतकाल की परिकल्पनाओं को सिद्ध करने वाला ऐतिहासिक बजट है. उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक बजट भाजपा की नीतियों के प्रति देशवासियों के समर्थन, आस्था और विश्वास को समर्पित है.
वहीं, उन्होंने कहा कि ये बजट गांव, गरीब, महिला, युवा व अन्नदाता समेत समाज के सभी तबकों के समग्र विकास के संकल्प के साथ-साथ हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने का रोड मैप भी है. परनामी ने कहा कि बजट में कृषि उत्पादकता और अनुकूलता, रोजगार और कौशल प्रशिक्षण, समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय, विनिर्माण और सेवा क्षेत्र, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, अवसंरचना, नवाचार और अनुसंधान के अगली पीढ़ी के सुधार जैसी नौ प्राथमिकताओं के संबंध में सतत प्रयासों की परिकल्पना की गई है.