गया: बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार 25 अक्टूबर को बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव के शासन में अपहरण उद्योग की नींव रखी गई थी. अशोक चौधरी ने अपनी सरकार के कार्यों की खूब तारीफ की. बता दें कि अशोक चौधरी, बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के समर्थन में गया में कैंप कर रहे हैं. इस मौके पर कुजापी में रालोसपा के पूर्व नेता अजय कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हुए.
"याद कीजिए आज से 20 वर्ष पहले का बिहार. जंगल राज था, एक-एक स्कॉर्पियो में लोग चार चार राइफल लेकर चलते थे. इस प्रदेश में डॉक्टर, व्यापारी कोई सुरक्षित नहीं था. डॉक्टर-व्यापारी का अपहरण होता था. अपहरण उद्योग की नींव इसी बिहार में पड़ी थी. उस समय जो लोग सत्ता में थे, उन्होंने ही इस अपहरण उद्योग को संरक्षित किया था. लेकिन अब बिहार बदल रहा है."- अशोक चौधरी, मंत्री