पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा का फाइनल आंसर की जारी कर दिया है. 13 दिसंबर को 911 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा और 4 जनवरी को 22 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा का फाइनल आंसर की आयोग ने जारी कर दिया है. आयोग ने दोनों परीक्षाओं के चार-चार प्रश्नों को डिलीट कर दिया है. प्रश्न का सही विकल्प नहीं होने की स्थिति में आयोग ने दोनों दिन की परीक्षाओं के चार-चार प्रश्न को रद्द किया है. प्रश्न रद्द होने की स्थिति में सभी अभ्यर्थियों को 4 अंक दिए जाएंगे.
चार-चार प्रश्नों को किया गया रद्द : 13 दिसंबर को आयोजित हुई परीक्षा के प्रश्न पत्र के सेट E की प्रश्न संख्या 58, 101, 114 और 117. प्रश्न पत्र सेट F की प्रश्न संख्या 14, 71, 91 और 94. प्रश्न पत्र सेट G की प्रश्न संख्या 48, 54, 56 और 121. प्रश्न पत्र सेट H की प्रश्न संख्या 63, 65, 108 और 110 को डिलीट किया गया है. वही 4 जनवरी को आयोजित हुई परीक्षा के प्रश्न पत्र सेट I की प्रश्न संख्या 5, 13, 79 और 132. प्रश्न पत्र सेट J की प्रश्न संख्या 5, 33, 82 और 88. प्रश्न पत्र सेट K की प्रश्न संख्या 9, 28, 93 और 97. प्रश्न पत्र सेट L की प्रश्न संख्या 8, 20, 66 और 109 को डिलीट किया गया है.
एक प्रश्न का बदल गया फाइनल विकल्प : इसके अलावा आयोग की ओर से 4 जनवरी को आयोजित हुई परीक्षा में प्रश्न पत्र सेट I की प्रश्न संख्या 132, J की प्रश्न संख्या 60, K की प्रश्न संख्या 12 और L की प्रश्न संख्या 148 के विकल्प को बदला गया है. प्रोविजनल आंसर में इन प्रश्नों का विकल्प B था जिसे फाइनल आंसर में D कर दिया गया है.
आखिरी सप्ताह में फाइनल रिजल्ट की तैयारी : बता दें कि 8 जनवरी को प्रोविजनल आंसर की आयोग की ओर से जारी किया गया था, जिस पर दावा आपत्ति करने का 16 जनवरी तक समय था. ऐसे में दावा आपत्ति का समय समाप्त होने के बाद 17 जनवरी शुक्रवार शाम को आंसर की जारी किया गया है. आयोग की ओर से जनवरी के आखिरी सप्ताह में इस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी करने की तैयारी है.
ये भी पढ़ें :-
BPSC पर भड़के खान सर, बोले- 'पुष्पा नहीं बिहारी हैं हम.. झुकेगा नहीं'
'BPSC 70वीं परीक्षा के नतीजे याचिका के अंतिम फैसले पर निर्भर', पटना हाईकोर्ट ने BPSC को किया क्लियर