पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर है. उनका ऐसा दावा है नीतीश कुमार महागठबंधन में आने के लिए गिड़गिड़ाए थे. तेजस्वी ने तो यहां तक दावा किया कि नीतीश कुमार के गिड़गिड़ाने वाला वीडियो भी उनके पास है. जिन्हें देखना है आएं, दिखा देंगा. तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति गरमायी हुई है. जदयू के नेता तेजस्वी यादव पर हमलावर हैं. शुक्रवार 13 सितंबर को ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी को वीडियो सार्वजनिक करने का चैलेंज दिया.
"यदि तेजस्वी यादव के पास कोई वीडियो है तो सार्वजनिक करें, हम लोग भी देख लेंगे. वह बयान सार्वजनिक दे रहे हैं और वीडियो, दिखाएंगे बुलाकर. यह तो सही नहीं है."- अशोक चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री
नीतीश की तारीफ कीः अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार जिस राजनीतिक दल के साथ रहे हैं, उसे कितना फायदा हुआ है यह तो आंकड़ा देखकर ही बताया जा सकता है. आंकड़ा देख लें. हाथ कंगन को आरसी क्या, पढ़े-लिखे को फारसी क्या. बार-बार झूठ बोलने से अच्छा है कि आंकड़ा देख लें पता चल जाएगा. लालू प्रसाद यादव की 2015 से पहले क्या स्थिति थी और जब 2015 में हमारे नेता के साथ आए तो उनकी पार्टी की क्या स्थिति रही, यह तो आंकड़ा से ही पता चल जाएगा.