जोधपुर : यौन शोषण केस में उम्रकैद की सजा काट रहा आसाराम 15 दिन के उपचार के बाद बुधवार को पुणे से जोधपुर पहुंचा. आसाराम की एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में उसके श्रद्धालु जमा हो गए. पुलिस ने उन्हें एक निश्चित सीमा में रोके रखा. एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
एयरपोर्ट थानाधिकारी हनुमान सिंह ने बताया कि आसाराम को पुणे के माधव बाग आयुर्वेदिक अस्पताल में उपचार के लिए हाईकोर्ट से 15 दिन की पेरोल मिली थी. इसके चलते रातानाडा थाना पुलिस के जवान उपचार के समय पूरे समय उनके साथ रहे. हाईकोर्ट के निर्देश पर आसाराम ने ही पूरा खर्च उठाया था. इससे पहले बुधवार को आसाराम जोधपुर की फ्लाइट पकड़ने मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे, जहां भी उनके भक्त बड़ी संख्या में पहुंचे. जोधपुर एयरपोर्ट से आसाराम को जेल ले जाया गया.