दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'झुग्गी वालों के लिए मकान बनाओ, मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा', केजरीवाल की शाह को चुनौती - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. उन्हें झुग्गीवासियों के मुद्दे पर चुनौती दी.

अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना
अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 12, 2025, 1:40 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को शकूर बस्ती विधानसभा क्षेत्र के रेलवे कैंप झुग्गियों में जाकर गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला. उन्होंने भाजपा पर झुग्गीवासियों को गुमराह करने और झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा चुनाव के बाद यहां की झुग्गियां तोड़ने वाली है. साथ ही यह चुनौती दी की 10 साल में जिन लोगों की झुग्गियों को तोड़ा गया है, अगर गृह मंत्री अमित शाह झुग्गी वालों के उसी जगह पर मकान बनाकर देते हैं तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा.

उन्होंने कहा, चुनाव नजदीक आते ही भाजपा नेताओं की झुग्गीवासियों के प्रति मोहब्बत अचानक बढ़ गई है. भाजपा नेताओं ने 10 साल तक झुग्गियों की ओर नहीं देखा, लेकिन चुनाव आते ही झुग्गियों में जाकर सो रहे हैं. इन्हें झुग्गीवालों से नहीं, उनकी जमीन से प्यार है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने 30 सितंबर, 2024 को उस रेलवे की जमीन का टेंडर किया, जहां झुग्गियां बनी थीं. इसके बाद 27 दिसंबर को एलजी ने झुग्गी की जमीन का लैंड यूज बदल दिया. अमित शाह ने शनिवार को झुग्गीवासियों को बुलाकर मुझे गालियां दीं. गृह मंत्री के पद की गरिमा होती है, लेकिन उन्होंने शर्मनाक भाषा का इस्तेमाल किया.

'झुग्गीवासियों के लिए बनूंगा ढाल': अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, अगर आप 24 घंटे के भीतर कोर्ट में एफिडेविट फाइल करके झुग्गीवासियों को उनकी जगह पर वापस बसाने और मकान देने का वादा करते हैं, तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा. लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करते, तो मैं चुनाव लड़ूंगा और झुग्गीवासियों के लिए ढाल बनकर खड़ा रहूंगा. आज मैं जो कुछ भी हूं इन झुग्गीवासियों की वजह से हूं. अगर इनका घर बचाने के लिए मुझे राजनीति छोड़नी पड़े तो मैं तैयार हूं. आम आदमी पार्टी आपके साथ खड़ी है और भाजपा के हर झूठ का पर्दाफाश करेगी.

'जहां झुग्गी वहां मकान' योजना पर उठाए सवाल:उन्होंने कहा कि अब तक भाजपा ने केवल 4700 मकान बनाए हैं. दिल्ली के चार लाख झुग्गीवासियों को मकान देने में इन्हें 1000 साल लगेंगे. साथ ही आरोप लगाया कि भाजपा ने तुगलकाबाद, महरौली, और प्रगति मैदान समेत कई इलाकों में झुग्गियां तोड़कर 3 लाख लोगों को बेघर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details