राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: 76 बरस के ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह गुलिया रचेंगे कीर्तिमान, सवा लाख कदम चलकर मनाएंगे इन्फैंट्री दिवस

27 अक्टूबर को इन्फैंट्री डे के मौके पर 76 वर्षीय ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह गुलिया 1.25 लाख कदम चलकर अपनी रेजीमेंट और सेना को गौरवान्वित करेंगे.

1 लाख 25हजार कदम चलेंगे गुलिया
1 लाख 25हजार कदम चलेंगे गुलिया (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 25, 2024, 12:47 PM IST

जयपुर.भारतीय सेना की ओर से हर साल 27 अक्टूबर को इन्फैंट्री दिवस मनाया जाता है. यह वह मौका होता है , जब सबसे बड़ी लड़ाकू शाखा इन्फैंट्री के शहीद नायकों को श्रद्धांजलि दी जाती है. यही कारण है कि इस मौके को भारतीय सशस्त्र बलों के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. इस खास मौके पर सिख रेजिमेंट के 76 वर्षीय गौरव सेनानी ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह गुलिया जयपुर में 1.25 लाख कदम चलकर अपनी रेजीमेंट और सेना को गौरवान्वित करेंगे.

इस साल 27 अक्टूबर को इन्फैंट्री दिवस के मौके पर गौरव सेनानी ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह गुलिया ने जयपुर में 1.25 लाख कदम चलने का ऐलान किया है. ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह कहते हैं कि उनका सवा लाख कदम चलने का यह प्रयास गुरु गोविंद सिंह जी के महाकाव्य और सिख रेजिमेंट की परंपरा "सवा लाख से एक लडाऊ" से प्रेरित है. गौरतलब है कि ब्रिगेडियर गुलिया इससे पहले बीते साल इन्फैंट्री दिवस पर 1 लाख कदम चले थे.'आगे कदम' स्लोगन के साथ वे दिन भर लगभग 17 घंटे वॉक करेंगे और जवानों के देश के प्रति समर्पण और त्याग को अपने अंदाज में सम्मान देंगे. इस वॉक की शुरुआत ब्रिगेडियर गुलिया 26 अक्टूबर को मध्यरात्रि 12 बजते ही वैशाली नगर की महादेव नगर कॉलोनी स्थित अपने घर से करेंगे.

पढ़ें: Rajasthan: कद बेशक छोटा हो, ख्वाब बड़े थे, जानिए जौहरी की सफलता की भव्य कहानी

रक्षा विभाग के जन संपर्क अधिकारी कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि चौथी जनरेशन के फौजी रहे कुलदीप सिंह गुलिया मूल रूप से जयपुर से हैं. अपनी 108 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने के दो ही दिन बाद 28 अक्टूबर को कुलदीप 76 वर्ष के होने जा रहे हैं. उन्होंने मिलिट्री स्कूल अजमेर से पढ़ाई पूरी की है. 1972 में कमीशन हुए ब्रिगेडियर गुलिया ने गांधी नगर में एक इन्फैंट्री ब्रिगेड 4 सिख की कमान संभाली थी और वे बरेली में माउंटेन डिवीजन के डिप्टी जीओसी थे. उन्होंने जयपुर और सरिस्का के आसपास की लगभग सभी पहाड़ियों और किलों का पता लगाया है. 70 साल की उम्र के बाद कई मौकों पर एक ही दिन में 60-70 किलोमीटर से अधिक की ट्रेकिंग करते हुए पूरे भारतीय हिमालयी राज्य में ट्रेकिंग की है. ब्रिगेडियर गुलिया ने ‘सिक्किम की मानव पारिस्थितिकी’ (पीएचडी थीसिस के रूप में भी काम किया), ‘आपदाओं की उत्पत्ति’ (2001 में गुजरात भूकंप के मद्देनजर, और पुनर्वास कार्य) जैसी किताबें लिखी हैं और ‘हिमालयन अध्ययनों का विश्वकोश’ के 15 खंडों और ‘मानव पारिस्थितिकी का विश्वकोश’ के 5 खंडों में योगदान दिया है.

यह रहेगा पैदल चाल का कार्यक्रम : ब्रिगेडियर कुलदीप 7 से 8 किमी प्रति घंटे की स्पीड से सवा लाख कदमों की पदयात्रा करेंगे. रात 12 बजे से पैदल चलते हुए लगातार घर के आसपास पदयात्रा करेंगे. उसके बाद सुबह विजय द्वार पर सिख बटालियन के गुरुद्वारे में माथा टेकते हुए मिलिट्री एरिया के वॉर मेमोरियल में शहीदों को सलामी देंगे. वे दोपहर 11 बजे से 4 बजे तक अपनी वॉक ग्रास फार्म नर्सरी पार्क, खातीपुरा में करेंगे. फिर विजय द्वार स्थित गांडीव स्टेडियम पहुंचेंगे और अपनी वॉक का अंतिम चरण पूरा करेंगे. यहां कुछ देर सैनिकों के साथ वार्ता के बाद आदित्य विहार महादेव नगर पार्क अपने घर जाएंगे. इस दौरान सिख रेजीमेंट के 10 से 15 जवानों का दस्ता भी इनके साथ लगातार पैदल चाल का हिस्सा रहेगा.

पढ़ें: वेस्ट टू वंडर का कमाल, कचरे से तैयार किए कमाल के प्रोडक्ट, गौमूत्र से बनाई फिनायल - Products made from waste

रोमांच का प्रतीक हैं ब्रिगेडियर कुलदीप गुलिया : रिटायर्ड ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह ने पिछले साल 2023 में इन्फेंट्री दिवस पर एक लाख कदम चलने का लक्ष्य निर्धारित किया था, जो शाम 6 बजे तक ही उन्होंने एक लाख 15 हजार स्टेप्स लगभग 104 किलोमीटर के लक्ष्य के रूप में पूरा कर लिया था. बीते 10 सालों में अरावली की पहाड़ियों पर बने जयगढ़, नाहरगढ़ और जैन मंदिर जैसे सभी क्षेत्रों को अकेले पैदल चलकर कवर कर चुके हैं. अपने कदमों से वे जयपुर का हर कोना नाप चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details