वाहनों पर सेना के स्टीकर्स के दुरुपयोग पर सेना और पुलिस की कार्रवाई (ETV Bharat Alwar) अलवर:शहर में यातायात पुलिस के चालान से बचने के लिए कई लोग सरकारी विभाग, प्रेस व आर्मी के स्टीकर लगाकर बिना हेलमेट के यातायात नियमों की अवहेलना करने लगे हैं. ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए अलवर शहर में मंगलवार को सेना पुलिस व अलवर पुलिस की ओर से अभियान चला कर समझाइश की व चालान काटे गए. पुलिस की ओर से ऐसे लोगों पर चढ़ी खुमारी को उतारा गया और मौके पर ही गाड़ी पर लगे स्टीकर हटाए गए.
शहर के अरावली विहार थाना हेड कांस्टेबल धनपाल ने बताया कि आजकल वाहनों पर आर्मी का स्टिकर लगाकर यातायात के नियमों की अवहेलना की जा रही है. इसीके चलते सेना-पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जो सेवा में कार्यरत नहीं है, फिर भी सेना का स्टिकर लगाकर नियमों की अवहेलना करते हैं. हेड कांस्टेबल धनपाल ने बताया कि अलवर पुलिस की ओर से बिना हेलमेट के लोगों के भी चालान काटे गए.
पढ़ें:120 की लिमिट फिर भी ओवर स्पीड के 6000 चालान, हादसे बढ़े, लेकिन विभाग बोला- थमे एक्सीडेंट - Delhi Mumbai Expressway
उन्होंने बताया कि सेना पुलिस की ओर से अलवर पुलिस से इस कार्रवाई के लिए जाब्ता मांगा गया. इस पर अरावली विहार से जाप्ता लाल डिग्गी चौराहे पर संयुक्त कार्रवाई के लिए पहुंचा. हेड कांस्टेबल धनपाल ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जिनकी गाड़ी पर किसी तरह का स्टीकर लगाया गया है, उनके कागज चेक किया जा रहे हैं. कागजों की पूर्ति नहीं मिलने पर स्टीकर हटाए जा रहे हैं व चालान काटा जा रहा है. धनपाल ने बताया कि सेना पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है व अलवर पुलिस की ओर से अपने अभियान के तहत करवाई की जा रही है.
पढ़ें:कांस्टेबल ने DSP पर उठाया सवाल, DGP से लगाई ये गुहार, वीडियो वायरल - Constable Allegations
पुलिस की करवाई देख बचते दिखे लोग: शहर के लाल दिग्गी चौराहे पर अलवर पुलिस की कार्रवाई को देख वहां से निकलने वाले लोग अपना रास्ता बदलने को मजबूर हुए. बिना हेलमेट के सड़क पर चलने वाले लोग पुलिस की कार्रवाई से बचते हुए दूसरे रास्ते की तलाश करते हुए भी नजर आए. धनपाल ने बताया कि यह कार्रवाई दोपहर से शुरू हुई जो शाम तक जारी रहेगी. जिसमें अभी 5 से 7 लोगों के चालान काटे गए हैं व सेना पुलिस की ओर से कई स्टीकर हटाए गए हैं.