बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में NH पर रोजाना लग रहा 15 किलोमीटर लंबा जाम, चौड़ीकरण कार्य के कारण आ रही बाधा - TRAFFIC JAM IN ARARIA - TRAFFIC JAM IN ARARIA

Traffic Jam In Araria: अररिया के लोग इन दिनों जाम से काफी परेशान चल रहे है. बताया जा रहा कि अररिया से बंगाल को जोड़ने वाली एनएच पर रोजाना जाम लग रहा है. यह महाजाम 15 किलोमीटर तक फैला रहता है. सड़कों के चौड़ीकरण कार्य को लेकर उत्पन्न हुई इस समस्या से अर्थव्यवस्था को भी नुकसान पहुंच रहा है.

Traffic Jam In Saharsa
अररिया से बंगाल को जोड़ने वाले एनएच पर रोजाना जाम लगता है

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 27, 2024, 7:16 PM IST

अररिया: अररिया से बंगाल और आसाम को जोड़ने वाली एनएच 327 ई पर लगातार लग रहे महाजाम से हर दिन आम जनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इससे अर्थव्यवस्था को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है. बताया जा रहा कि दैनिक उपयोग के समान और दूसरी चीजों से लदी मालवाहक ट्रक इस जाम में फंसकर तय समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रही है. हालांकि प्रशासन यह दावा कर रही कि इस समस्या का जल्द ही समाधान निकाल लिया जाएगा. बता दें कि ये भीषण जाम पिछले 15 दिनों से उत्पन्न हो रही है.

बैरगाछी चौक के पास चल रहा कार्य:बता दें कि करीब दो साल से एनएच 327 ई अररिया गलगलिया फोर लेन पर सड़क निर्माणाधीन है. वहीं, पिछले कुछ महीनों से ये निर्माण कार्य बैरगाछी चौक के पास चल रहा है. बैरगाछी चौक के निकट ओवर ब्रीज के साथ-साथ दोनों ओर सड़क का निर्माण भी जारी है. लेकिन निर्माण कार्य के कारण ओवर ब्रिज के दोनों ओर का सर्विस रोड संकरी हो गया है. इससे रोजाना जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. प्रशासनिक शिथिलता के कारण बीते एक माह से आम आवाम परेशान है.

जिला मुख्यालय भी हो रहा प्रभावित: वही, इस बीच हुई बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बैरगाछी चौक पर सड़क किनारे दोनों ओर लगी दुकानें और अर्द्धनिर्मित सड़क पर हुए जल जमाव से बनी जाम की समस्या के कारण जिला मुख्यालत तक प्रभावित है. जाम के कारण पटना जाने वाली बसें भी कई घंटे लेट पहुंच रही है, जिसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि बीते 15 दिनों से अररिया जीरोमाईल से किशनगंज सीमा के चरघरिया तक प्रतिदिन 15 किलोमीटर लंबी बड़ी वाहनों की कतार लग रही है.

समय पर ऑफिस नहीं जा पा रहे: जिला मुख्यालय के दर्जनों शिक्षक और सरकारी कर्मचारी प्रतिदिन इसी रास्ते से जोकीहाट और पलासी प्रखंड में काम करने आते जाते हैं. लेकिन जाम के कारण शिक्षक एवं कर्मचारी अपने समय पर न तो आफिस पहुंच पा रहे हैं और न ही स्कूल. इस संबंध में शिक्षिकाओं ने बताया कि जाम के कारण समय पर नहीं पहुंच पाते है और ना ही समय पर घर लौट पाते हैं. कई बार ये लोग रात 9 बजे घर पहुंचती है.

अभी बनी रहेगी जाम की समस्या: वहीं, पलासी प्रखंड में काम करने वाले भानु कुमार झा ने बताया कि जाम के कारण वे लोग सीधे रास्ते से नही बल्कि गांव के गलियों से होकर ऑफिस जा रहे है. इधर, बैरगाछी थाना अध्यक्ष जुली कुमारी का कहना है कि एनएच निर्माण का काम चल रहा है. जब तक निर्माण कार्य समाप्त नहीं हो जाता, तब तक जाम की समस्या बनी रहेगी. इसके बावजूद पुलिस बैरगाछी चौक पर जाम हंटाने के लिए मौजूद रहती है.

"जाम की समस्या को लेकर प्रशासन अपना कार्य कर रहा है. जल्द ही सड़क निर्माण कार्य में जुड़े अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा. तब तक बैरगाछी क्षेत्र के लोगों से अपील है कि वे लोग भी इस समस्या का समाधान निकालने में प्रशासन का सहयोग करें. - अनिकेत कुमार, सदर एसडीओ

इसे भी पढ़े- रोजाना वसूला जाता है टैक्स लेकिन फिर भी नहीं बना स्थायी बस स्टैंड, अररिया में यात्री परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details