अररिया: अररिया से बंगाल और आसाम को जोड़ने वाली एनएच 327 ई पर लगातार लग रहे महाजाम से हर दिन आम जनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इससे अर्थव्यवस्था को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है. बताया जा रहा कि दैनिक उपयोग के समान और दूसरी चीजों से लदी मालवाहक ट्रक इस जाम में फंसकर तय समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रही है. हालांकि प्रशासन यह दावा कर रही कि इस समस्या का जल्द ही समाधान निकाल लिया जाएगा. बता दें कि ये भीषण जाम पिछले 15 दिनों से उत्पन्न हो रही है.
बैरगाछी चौक के पास चल रहा कार्य:बता दें कि करीब दो साल से एनएच 327 ई अररिया गलगलिया फोर लेन पर सड़क निर्माणाधीन है. वहीं, पिछले कुछ महीनों से ये निर्माण कार्य बैरगाछी चौक के पास चल रहा है. बैरगाछी चौक के निकट ओवर ब्रीज के साथ-साथ दोनों ओर सड़क का निर्माण भी जारी है. लेकिन निर्माण कार्य के कारण ओवर ब्रिज के दोनों ओर का सर्विस रोड संकरी हो गया है. इससे रोजाना जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. प्रशासनिक शिथिलता के कारण बीते एक माह से आम आवाम परेशान है.
जिला मुख्यालय भी हो रहा प्रभावित: वही, इस बीच हुई बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बैरगाछी चौक पर सड़क किनारे दोनों ओर लगी दुकानें और अर्द्धनिर्मित सड़क पर हुए जल जमाव से बनी जाम की समस्या के कारण जिला मुख्यालत तक प्रभावित है. जाम के कारण पटना जाने वाली बसें भी कई घंटे लेट पहुंच रही है, जिसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि बीते 15 दिनों से अररिया जीरोमाईल से किशनगंज सीमा के चरघरिया तक प्रतिदिन 15 किलोमीटर लंबी बड़ी वाहनों की कतार लग रही है.