बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में होमगार्ड जवान की मौत, मतदान केंद्र पर ड्यूटी के दौरान आया हर्ट अटैक - home guard jawan death in araria - HOME GUARD JAWAN DEATH IN ARARIA

Araria Lok Sabha Seat: सुपौल के बाद चुनावी ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत का दूसरा मामला अररिया जिले से सामने आया है. जिले के जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में चुनावी ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान की हर्ट अटैक से मौत हो गई.

अररिया लोकसभा सीट
अररिया लोकसभा सीट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 7, 2024, 10:23 AM IST

Updated : May 7, 2024, 2:22 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया में चुनाव कार्य में लगे होमगार्ड जवान महेंद्र साह क्रमांक संख्या 14386 कीहार्टअटैक से मौतहो गई है. महेंद्र साह सीतामढ़ी जिले के रहने वाले थे और जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पचैली में बूथ संख्या 49 पर उनकी ड्यूटी लगी थी. घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति: इसको लेकर अररिया पुलिस की तरफ से प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के क्रम में 07/05/2024 को पलासी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पचैली में चुनाव ड्यूटी में तैनात गृह रक्षक महेंद्र साह, सैन्य संख्या-14386 अचानक बीमार हो गए, जिसके पश्चात उन्हें उपचार हेतु सदर अस्पताल अररिया पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

"स्व० महेंद्र साह सीतामढ़ी जिला मे पदस्थापित थे. पुलिस केंद्र अररिया मे दिवंगत जवान को शोक सलामी दी जाएगी. दिवंगत के परिजनों को जिला प्रशासन से हर संभव सहायता दिलाया जाएगा. अररिया पुलिस प्रशासन दिवंगत आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है."-अररिया पुलिस

20 लाख मतदाता करेंगे भाग्य का फैसला:बता दें कि मतदान में कुल 20 लाख 14 हजार 402 मतदाता हैं, जिनमें कुल 964 सेवा मतदाता अपने मतों के अधिकार का प्रयोग करेंगे. इन मतदाताओं में पुरुषों की संख्या 10 लाख 47 हजार 698 है. वहीं महिलाओं की संख्या 9 लाख 66 हजार 610 है. अन्य की संख्या 94 है.

अररिया में प्रदीप सिंह Vs शाहनवाज आलम: बता दें कि अररिया लोकसभा चुनाव के मैदान में इस बार कुल 9 प्रत्याशी हैं, जिनमें तीन राजनीतिक पार्टी के हैं. बाकी निर्दलीय के रूप में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी के ग़ौसुल आज़म, बीजेपी के प्रदीप कुमार सिंह, आरजेडी के शाहनवाज आलम मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें:अररिया में 11 बजे तक 25.97 प्रतिशत मतदान, हार्ट अटैक से गई होमगार्ड जवान की जान - voting in araria

Last Updated : May 7, 2024, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details