अररियाः बिहार के अररियामें अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार कर एक मवेशी व्याापरी को मौत की नींद सुला दी. घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के कमलपुर की है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने मवेशी व्यापारी के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी और डेढ़ लाख रुपये लूट कर फरार हो गये.
पिता के साथ जा रहा था मवेशी खरीदनेःजानकारी के मुताबिक पलासी थाना इलाके के पचेली पंचायत के बरबन्ना वार्ड संख्या एक का रहनेवाला 40 वर्षीय बाबुल अख्तर अपने पिता मोहम्म सुलेमान के साथ मैजिक वाहन से मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर स्थान मवेशी खरीदने जा रहा था.जैसे ही उनकी गाड़ी रानीगंज थाना क्षेत्र के कमलपुर चौक से पश्चिम अवस्थित पुल पर पहुंची. बाइक सवार 3 अपराधियों ने हथियार के दम पर वाहन को रुकवा लिया.
बाबुल के सिर में मारी गोलीःबाइक सवार अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से पहले एक राउंड फायर किया और फिर गाड़ी रुकवाकर मवेशी व्यापारी बाबुल अख्तर को उसके पिता के सामने ही सिर में गोली मार दी और डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गया. अपराधियों के फरार होने के बाद पिता ने आने-जानेवाले वाहन सवारों से मदद की गुहार लगाई लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की और आखिरकर बाबुल अख्तर ने दम तोड़ दिया.