राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चिकित्सा विभाग में 4088 पदों पर नियुक्ति आदेश जारी - APPOINTMENT ON 4088 POSTS

चिकित्सा विभाग ने 4088 पदों पर नियुक्ति आदेश जारी किए हैं. वर्तमान सरकार में 8 हजार पदों पर नियुक्ति दी जा चुकी है.

Appointment orders issued for 4088 posts
4088 पदों पर नियुक्ति आदेश जारी (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 16, 2024, 9:23 PM IST

जयपुर: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न पदों पर भर्तियों के आदेश जारी किए हैं. चिकित्सा विभाग ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 4008 पदों पर नियुक्ति प्रदान करते हुए पदस्थापन आदेश जारी किए. साथ ही, हॉस्पिटल केयर टेकर के 32 पदों पर एवं 48 मृतक आश्रितों को विभिन्न पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है. इस प्रकार विभाग में 4088 पदों के लिए पदस्थापन आदेश जारी किए गए हैं.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया को गति दी गई है. वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 8 हजार पदों पर नियुक्ति दी जा चुकी है. विभिन्न प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 4008 पदों के लिए पदस्थापन आदेश जारी किए गए हैं. अभ्यर्थियों को उनकी मेरिट के आधार पर आनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता रखते हुए पदस्थापन किया गया है. इसी प्रकार हॉस्पिटल केयर टेकर के 32 पदों पर तथा संवेदनशील निर्णय लेते हुए 48 मृत्तक आश्रितों को नियुक्ति प्रदान की गई है.

पढ़ें:हॉस्पिटल केयर टेकर प्रतियोगी परीक्षा 2022: अतिरिक्त विचारित सूची में सम्मिलित 41 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 19 को

20 हजार पदों पर जल्द भर्ती:चिकित्सा विभाग के अराजपत्रित निदेशक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव की आचार संहिता प्रभावी होने के कारण 7 जिलों के 533 अभ्यर्थियों के पदस्थापन आदेश बाद में जारी किए जाएंगे. चिकित्सा विभाग में राज्य परिवार कल्याण संस्थान के माध्यम से 20500 से अधिक पदों पर भर्ती का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details