चौपाल: हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश हो रही है. इन दिनों सेब सीजन भी हिमाचल में रफ्तार पकड़ चुका है. लगातार हो रही बारिश बागवानों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. बीती रात चौपाल की ग्राम पंचायत पौड़िया के धनग और तारापुर गांव में बहने वाले नाले में बाढ़ आ गई. नाले का पानी सेब के बगीचों में घुस गया. पानी के साथ आए पत्थरों, बजरी और कीचड़ ने सेब के बगीचों को तहस-नहस कर दिया. इससे बागवानों को भारी नुकसान हुआ है.
ग्राम पंचायत प्रधान तपेंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि बीती रात बारिश होने के कारण पानी के साथ काफी मात्रा में धनग नाले में मलबा और पत्थर लोगों के सेब और फलदार पौधे के बगीचों में घुस गया. फलदार पौधों के मलबे के नीचे धसने से बागवानों को भारी नुकसान हुआ है. इसके अतिरिक्त कुछ बागवानों के सेब का शेड और सेब से भरी लगभग 3 सौ पेटियों को भी नुकसान हुआ है.
तारापुर गांव के लोगों का आरोप है की कोटी, घनग सड़क का मलवा धनग नाले में डालने से ये नुकसान हुआ है. हालांकि इस दौरान किसी तरह का जानी नुकसान देखने को नहीं मिला. वहीं, सेब के पौधों, खेतों इत्यादि में हुए नुकसान की जानकारी सम्बंधित राजस्व विभाग को दे दी गई है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से रविवार से 16 अगस्त तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. सिरमौर सहित चंबा, मंडी, कांगड़ा, शिमला के कुछ इलाकों में रविवार को बाढ़ का भी अलर्ट है. बारिश के कारण भूस्खलन से प्रदेश में 288 सड़कें बंद हैं और पांच NH से संपर्क कट चुका है. कई इलाकों में बिजली और जल आपूर्ति सेवाएं भी बाधित हुई हैं. बारिश के चलते लोगों को नदी नालों के नजदीक ना जाने की चेतावनी दी गई है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में इस दिन तक जमकर बरसेंगे बाद, बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, नदी-नालों में बाढ़ आने का खतरा !