भरतपुर :अपना घर आश्रम में शनिवार को रिश्ते, इंसानियत और प्यार का एक अनूठा दृश्य देखने को मिला. आश्रम में शनिवार को कर्नाटक के गांव मटौली निवासी शिवलिगप्पा 16 शृंगार का सामान लेकर पहुंचे और 18 साल बाद मिली पत्नी को आश्रम में ही सिंदूर का टीका लगाकर, मंगलसूत्र, कंगन, झुमके, बाली और वस्त्र पहनाए. उसके बाद खुशी-खुशी अपने साथ घर लेकर गए. आश्चर्य की बात यह है कि शिवलिगप्पा को ये 16 शृंगार का सामान उनकी दूसरी पत्नी ने पहली पत्नी के लिए भिजवाया. शिवलिगप्पा ने अपनी पहली पत्नी को मृत समझकर तीन बच्चों की परवरिश के लिए दूसरी शादी कर ली थी.
अपना घर आश्रम के सचिव बसंतलाल गुप्ता ने बताया कि महिला प्रभुजी ललिता 2013 में चेरिटेबल ट्रस्ट सूरत में रेस्क्यू की गई थी और स्थान अभाव के कारण अपना घर भरतपुर में भर्ती कराया था. इनका तभी से उपचार चल रहा था. इनके स्वास्थ्य में सुधार होने पर इन्होंने अपना पता बताया और इनके बताए गए पते पर पुलिस के माध्यम से संपर्क किया गया. कर्नाटक से आश्रम पहुंचे पति शिवलिगप्पा ने बताया कि जब ललिता घर से निकली थी, तब घर पर उनके दो बेटे और एक छोटी बेटी थी. काफी तलाशने के बाद भी ललिता नहीं मिली. यहां ताकि सभी ने उन्हें मृत समझ लिया था. ऐसे में बच्चों की परवरिश के लिए शिवलिगप्पा ने महानंदा के साथ दूसरी शादी कर ली. दूसरी पत्नी महानंदा ने इन तीनों बच्चों की परिवरिश की पढा लिखाकर बड़ा किया. बेटी की शादी कर दी और दोनों बेटे नौकरी करते हैं.