प्रयागराज :फूलपुर लोकसभा सीट पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम से जानी जाती थी. इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए भाजपा के साथ ही एनडीए गठबंधन की पार्टी अपना दल एस के नेताओं की तरफ से दावेदारी शुरू कर दी गई है. भाजपा के तमाम नेताओं के साथ ही अपना दल एस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल एक महीने की पैदल यात्रा निकालकर मतदाताओं को रिझाने का काम कर चुके हैं. फूलपुर सीट से एक बार माफिया अतीक अहमद भी जीत चुका है. वर्तमान समय में इस सीट पर पटेल मतदाता निर्णायक की भूमिका निभा रहे हैं.
प्रयागराज की फूलपुर लोकसभा सीट ऐतिहासिक सीट रही है. इस सीट से पंडित जवाहर लाल नेहरू के अलावा उनकी बहन विजय लक्ष्मी पंडित भी चुनाव जीत चुकी हैं. लोक सभा चुनाव 2024 से पहले फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी और उसकी सहयोगी पार्टी अपना दल एस के नेताओं के द्वारा दावेदारी की जा रही है. अपना दल एस के राष्ट्रीय महासचिव नागेंद्र सिंह पटेल की तरफ से पूरे लोकसभा क्षेत्र में जनता को जोड़ने के लिए पदयात्रा भी निकाली चुकी है.
शहर में होर्डिंग के जरिए की जा रही है दावेदारी :फूलपुर 52 लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले अपना दल एस के राष्ट्रीय महासचिव नागेंद्र सिंह पटेल के समर्थकों ने शहर भर में उनके होर्डिंग-पोस्टर लगाए हैं. अपना दल एस के नेताओं के अलावा पीएम मोदी की भी तस्वीरें लगाई गईं हैं. शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर अपना दल एस के नेता के समर्थन में बड़ी बड़ी होर्डिंग पोस्टर लगाए गए हैं.
नागेंद्र सिंह पटेल जीत चुके हैं फूलपुर लोकसभा सीट :नागेंद्र सिंह पटेल प्रयागराज की फूलपुर लोकसभा सीट से एक बार सांसद का चुनाव जीत चुके हैं. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद डिप्टी सीएम बनने से पहले फूलपुर लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उस उपचुनाव में नागेंद्र सिंह पटेल समाजवादी पार्टी के टिकट पर इस लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे. वह जीते भी थे.