Aparajita Flower: अपराजिता के फूल का धार्मिक महत्व बहुत ज्यादा है. इसीलिए लोग इसे घरों में लगाना पसंद करते हैं. इस फूल को लेकर ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि ये फूल इंद्र की बगिया में खिलने वाला फूल है. इसे देवताओं का फूल माना जाता है. देवता इसे अपनी दिव्य शक्ति से मृत्यु लोक में लेकर आए थे. ये फूल देवताओं को बहुत प्रिय है. मान्यता है कि इस फूल को घर में लगाने मात्र से घर खुशियों से भर जाता है. हर तरफ से लाभ ही लाभ होता.
लोगों की पहली पसंद अपराजिता
अपराजिता के फूल को लोग बहुत पसंद करते हैं. इसे देवताओं को अर्पित करने से देवता प्रसन्न तो होते हैं. यह फूल देखने में बहुत सुंदर दिखता है, इसलिए लोग इसे अपने घरों में भी लगाते हैं. जिससे की घरों की खूबसूरती में 4 चांद लग जाए. लोग इसे घरों के दरवाजे पर और बालकनी में लगाते हैं. गार्डनिंग करने के शौकीन लोग अपने घरों में अपराजिता का पौधा गमलों में लगाते हैं. शहर में लोग इसे घरों की खूबसुरती को बढ़ाने के लिए छतों, बालकनी और किचन में लगाते हैं.
पॉट में लगाएं अपराजिता
फ्लोरीकल्चर और लैंडस्कैपिंग विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रज्ञा श्री मिश्रा बताती हैं, "अगर आप घर में पॉट और गमले में अपराजिता का पौधा लगाना चाहते हैं, तो उसके लिए कुछ बेसिक बातों का ध्यान रखें. अपराजिता के पौधे को गहरे और चौड़े गमले में लगाना चाहिए. इसको मिट्टी में लगाते हैं तो बहुत अच्छा होता है. इसके लिए रोजाना 4 से 8 घंटे सूर्य का प्रकाश बहुत जरूरी है. भले इसे सीधी धूम ना मिले, लेकिन फ्लिटर होकर धूम जरूर मिले. इससे पौधे का विकास अच्छा होता है."