हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'केजरीवाल जेल वाले मुख्यमंत्री, अब बेल वाले सीएम...बाहर तो आए, लेकिन फाइल तक साइन नहीं कर सकते' - Anurag Thakur on kejriwal - ANURAG THAKUR ON KEJRIWAL

धर्मशाला में बीजेपी के सदस्यता अभियान के दौरान अनुराग ठाकुर ने कई लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. वहीं, उन्होंने संजौली और मंडी में हुए मस्जिद प्रदर्शनों को लेकर सुक्खू सरकार पर सवालिया निशान खड़े किए. वहीं, उन्होंने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर भी निशाना साधा.

अनुराग ठाकुर ने धर्मशाला में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अनुराग ठाकुर ने धर्मशाला में की प्रेस कॉन्फ्रेंस (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 7:43 PM IST

अनुराग ठाकुर ने धर्मशाला में की प्रेस कॉन्फ्रेंस (ETV BHARAT)

धर्मशाला: भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर के आज पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर धर्मशाला में आयोजित बैठक में पहुंचे. इस बैठक में कई लोगों ने आज भाजपा की सदस्यता हासिल की. अनुराग ठाकुर और धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने इन सभी सदस्यों को भाजपा का पटका पहना कर सदस्यता दिलवाई.धर्मशाला में अभी तक 4500 सदस्य भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता हासिल कर चुके है.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान अनुराग ठाकुर ने संजौली और मंडी में मस्जिद प्रकरण पर बोलते हुए कहा कि 'संजौली और मंडी में आख़िर ये परिस्थतियां क्यों खड़ी हुईं? हिंदूवादी संगठनों ने आखिर ऐसा क्या गुनाह कर दिया कि कांग्रेस सरकार को बल प्रयोग करने जरूरत पड़ रही है. क्या कांग्रेस राज में अब हिंदू समाज अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन भी नहीं कर सकता? हिमाचल में आए दिन इस तरह की घटनाएं और इससे उपजे हालात चिंता का विषय हैं. मंडी और संजौली प्रकरण में बनी नई परिस्थियों की गहराई में जाने की आवश्यकता है, इसके क्या कारण रहे. सरकार को इसका भी पता लगाना चाहिए. डेमोग्राफी को लेकर स्थानीय लोगों में जो भारी रोष है, उनकी चिंताओं को गंभीरता से सुना जाना चाहिए, क्योंकि हिमाचल में इस तरह की घटनाएं प्रदेश की शांति और सौहार्द को नुकसान पहुंचा रही हैं.

अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल कोई आजादी की जंग जीत कर नहीं आए हैं, बल्कि शराब घोटाले में जेल से बेल पर बाहर आए हैं अभी तक केजरीवाल को दोषमुक्त नहीं किया गया है उन पर मुकदमा जरूर चलेगा, क्योंकि शराब घोटाले के किंगपिन अरविंद केजरीवाल हैं यह तो कुछ दिन के लिए बाहर आए हैं तो आम आदमी पार्टी केजरीवाल की बेल पर पटाखे चला रही है. आज केजरीवाल शीश महल में आ गए हैं और केजरीवाल ना तो अपने कार्यालय जा सकते हैं और न ही कोई फाइल साइन कर सकते हैं और यहां तक की वह शराब घोटाले के साथ जुड़े लोगों से भी नही मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: संजौली में प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पत्थरबाजी का वीडियो आया सामने, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

ये भी पढ़ें: संजौली मस्जिद विवाद के बाद सर्वदलीय बैठक में सौहार्द बनाए रखने पर सभी एकजुट, स्ट्रीट वेंडर को लेकर कमेटी बनाने की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details