धर्मशाला: भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर के आज पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर धर्मशाला में आयोजित बैठक में पहुंचे. इस बैठक में कई लोगों ने आज भाजपा की सदस्यता हासिल की. अनुराग ठाकुर और धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने इन सभी सदस्यों को भाजपा का पटका पहना कर सदस्यता दिलवाई.धर्मशाला में अभी तक 4500 सदस्य भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता हासिल कर चुके है.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान अनुराग ठाकुर ने संजौली और मंडी में मस्जिद प्रकरण पर बोलते हुए कहा कि 'संजौली और मंडी में आख़िर ये परिस्थतियां क्यों खड़ी हुईं? हिंदूवादी संगठनों ने आखिर ऐसा क्या गुनाह कर दिया कि कांग्रेस सरकार को बल प्रयोग करने जरूरत पड़ रही है. क्या कांग्रेस राज में अब हिंदू समाज अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन भी नहीं कर सकता? हिमाचल में आए दिन इस तरह की घटनाएं और इससे उपजे हालात चिंता का विषय हैं. मंडी और संजौली प्रकरण में बनी नई परिस्थियों की गहराई में जाने की आवश्यकता है, इसके क्या कारण रहे. सरकार को इसका भी पता लगाना चाहिए. डेमोग्राफी को लेकर स्थानीय लोगों में जो भारी रोष है, उनकी चिंताओं को गंभीरता से सुना जाना चाहिए, क्योंकि हिमाचल में इस तरह की घटनाएं प्रदेश की शांति और सौहार्द को नुकसान पहुंचा रही हैं.