अनूपपुर। जिले के कांसा गांव में गुरुवार को करंट लगने से हाथी की मौत का मामला सामने आया है. यहां हाथियों से परेशान एक किसान ने अपने खेत के चारों तरफ हाई टेंशन लाइन से करंट का जाल बिछाया था. इस करंट के जाल में फंसने से हाथी की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस और वन विभाग ने आरोपी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
खेत में आने से रोकने बिछाया करंट
बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से दो हाथी कांसा गांव के आसपास विचरण कर रहे थे. यहां कई किसानों की फसलों को नुकसान भी पहुंचा रहे थे. कांसा गांव के वार्ड नंबर 13 में रहने वाले लालजी कोल की बाड़ी में पहुंचे रहे थे. हाथी यहां केलों को खाने के लिए आ रहे थे. इस दौरान किसान हाथी के विचरण से लगातार परेशान था. लालजी कोल ने अपने बाड़ी के चारों तरफ हाई टेंशन लाइन से करंट का जाल बिछाया दिया. जैसे ही दोनों हाथी लालजी के बाड़ी में घुसते हैं तो एक हाथी करंट की चपेट में आ जाता है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है.