जयपुर: सुप्रीम कोर्ट ने फर्जी एनओसी से ऑर्गन ट्रांसप्लांट करने से जुड़े मामले में फोर्टिस अस्पताल के चिकित्सक ज्योति बंसल को राहत देने से इनकार कर दिया है. इसके साथ ही अदालत ने अग्रिम जमानत के लिए पेश विशेष अनुमति याचिका को खारिज कर दिया है. जस्टिस टीसी रवि कुमार और जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने यह आदेश दिए. अदालत ने कहा कि यह अपराध चिकित्सीय नैतिकता, टोहो अधिनियम और अंतरराष्ट्रीय कानून की गंभीर अवहेलना है.
एसएलपी में कहा गया कि एसओजी को मामले में याचिकाकर्ता के खिलाफ कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं. वहीं हाईकोर्ट ने भी सह आरोपियों को जमानत देते हुए फर्जी एनओसी जारी करने में उनकी कोई भूमिका नहीं मानी है. याचिकाकर्ता ने अस्पताल प्रशासन को एनओसी मिलने के बाद ही ऑपरेशन किए थे.