गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में बाढ़ से बचाव की तैयारी शुरू हो गई है. जिले वैकुंठपुर प्रखंड के मुंजा गांव के पास गंडक नदी की धारा मोड़ने और बांध को मजबूत करने के लिए एंटीरोजन का कार्य किया जा रहा है. जिससे बाढ़ के पहले बांध को मजबूत किया जा सके साथ ही गंडक नदी के तेज धारा को मोड़ा जा सके. इसको लेकर पिछले 10 मई से कार्य शुरू किया गया है. वहीं कार्य को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए बाढ़ नियंत्रण और जल संसाधन विभाग के अधिकारी और कर्मियो द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहा है, ताकि बाढ़ से लोगों को निजात दिलाई जा सके.
जोरो पर है बांध की मरमती और कटाव रोधी कार्य: दरअसल, गोपालगंज जिला बाढ़ प्रभावित इलाका माना जाता है. बाढ़ की विभीषिका से जिले के 6 प्रखंड प्रभावित होते हैं. वहीं बाढ़ से लोगों को निजात दिलाने के लिए जल संसाधन और बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा बांध की मरमती और कटाव रोधी कार्य 6 प्रखंड के विभिन्न बाढ़ वाले इलाको में किया जा रहा है. जिससे गंडक की तेज धारा से बांध को बचाया जा सके. वही जिले के बैकुंठपुर प्रखंड के मुंजा में करीब 260 मीटर में एंटीरोजन का कार्य पिछले 10 मई से जारी है.