उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'काशी में महादेव की पूजा का इंतजार, ज्ञानवापी हिंदुओं को सौंपा जाए', हरिद्वार में बोले प्रवीण तोगड़िया - प्रवीण तोगड़िया

Pravin Togadia Statment on Gyanvapi काशी में भगवान महादेव की रोज पूजा करने का इंतजार हो रहा है. ज्ञानवापी परिसर को हिंदुओं को सौंपा जाए. अयोध्या में राम मंदिर बन गया है. अब काशी मथुरा की बात को आगे ले जाया जाएगा. यह बात अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कही.

Pravin Togadia
हरिद्वार में प्रवीण तोगड़िया

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 4, 2024, 3:14 PM IST

Updated : Feb 4, 2024, 4:28 PM IST

प्रवीण तोगड़िया का बयान

हरिद्वार:अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. इस दौरान तोगड़िया ने कहा कि हम काशी में नंदी और भगवान महादेव की रोज पूजा करने के लिए इंतजार कर रहे हैं. अभी वहां शिवलिंग की पूजा शुरू नहीं हुई है. पूरा ज्ञानवापी परिसर हिंदुओं को सौंपा जाना चाहिए. वहीं, तोगड़िया ने उत्तराखंड सरकार की ओर से यूसीसी कानून की सराहना की. साथ ही लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने के निर्णय का स्वागत किया.

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया का कहना है वो कि काशी में 8 फीट ऊंचे नंदी भगवान ज्ञानवापी में रोज महादेव की पूजा का इंतजार कर रहे हैं. अभी श्रृंगार गौरी की पूजा शुरू हुई है. भगवान महादेव, नंदी और शिवलिंग की पूजा शुरू नहीं हुई है. पूजा हर रोज होनी चाहिए और पूरा ज्ञानवापी परिसर हिंदुओं को सौंपा जाए. उन्होंने आगे कहा कि जब तक इस देश में भगवान महादेव के काशी विश्वनाथ का सम्मान नहीं है, तब तक 100 करोड़ हिंदुओं की खाने की थाली में धूल पड़ी है.

प्रवीण तोगड़िया का कहना है कि काशी मथुरा की मांग साल 1984 में पहली धर्म संसद से आ रही है. तब हमने तय किया था कि राम मंदिर बनेगा. इसके बाद काशी मथुरा का विषय उठाएंगे. राम मंदिर बन गया. अब काशी मथुरा की बात को आगे ले जाया जाएगा. तोगड़िया ने कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि काशी मथुरा में भी अयोध्या जैसा ही दिव्य मंदिर बन जाएगा. वहीं, मंदिर बनाने को लेकर अभियान चलाने की बात पर उन्होंने कहा कि सीएम योगी और पीएम मोदी के होते हुए इसकी जरूरत नहीं है. क्योंकि, वे मंदिर जरूर बनवाएंगे.

इन्हें भी मिले भारत रत्न, राम मंदिर में लगेंगे चार चांद:वहीं, प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हो रहा है. देश में पहली सरकार ऐसी है, जो यह कानून लागू कर रही है. उन्हें विश्वास है कि पूरे देश में लागू होगा. इसके अलावा लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने के निर्णय पर प्रवीण तोगड़िया ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि अशोक सिंघल, महंत अवैधनाथ और रामचंद्र परमहंस को भी भारत रत्न दे दिया जाए तो जो भव्य राम मंदिर है, उसमें चार चांद लग जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 4, 2024, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details