राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अनिता चौधरी हत्याकांड: परिजनों ने बताया जान का खतरा, बोले -पुलिस से विश्वास उठा, सीबीआई करें जांच - ANITA CHAUDHARY MURDER CASE

जोधपुर के अनिता चौधरी हत्याकांड के विरोध में शहर के कुड़ी हाउसिंग बोर्ड के बाजार बंद रहे. इधर परिजनों ने जान का खतरा बताया है.

Anita Chaudhary murder case
जोधपुर के एक बाजार को बंद कराने निकले समाज के लोग (Photo ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 16, 2024, 2:04 PM IST

जोधपुर: बहुचर्चित अनिता चौधरी हत्याकांड के खुलासे को शनिवार को 19 दिन हो गए हैं, लेकिन पुलिस और परिजनों के बीच गतिरोध बना हुआ है. परिजनों का कहना है कि हमारा पुलिस से विश्वास उठ गया है. हमें भी जान का खतरा है. उन्होंने कहा कि अब भी अंतिम संस्कार करवाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन हम इसके लिए तैयार नहीं हैं. इधर, शनिवार को कुड़ी हाउसिंग बोर्ड के व्यापारियों ने स्वेच्छा से बाजार बंद रखे.

व्यापारी हेमाराम चौधरी ने बताया कि अनिता को श्रद्धांजलि देने के लिए हमने बाजार बंद करवाया है. बंद के दौरान अनिता के पति मनमोहन चौधरी व पुत्र राहुल चौधरी भी मौजूद रहे. शुरूआत में पुलिस ने बंद करवाने वालों को रोका, लेकिन बाद में सहमति से दोपहर एक बजे तक बाजार बंद करवाए गए. पति मनमोहन ने आरोप लगाया कि पुलिस मनगढ़ंत कहानियां बना रही हैं. पुलिस आडियो को गलत बता रही है, जबकि मेरी खुद की सुमन से बात हुई थी. पुलिस आरोपियों को बचाने में लगी हैं. सुमन ने मुझे कहा था कि इसमे तैयब अंसारी का हाथ है.

परिजनों ने बताया जान का खतरा. (ETV Bharat Jodhpur)

पढ़ें: अनिता के शव का अंतिम संस्कार करवाने के लिए पुलिस लेकर पहुंची नोटिस, परिजन नहीं मिले तो पढ़कर सुनाया

सीबीआई जांच की मांग: मनमोहन ने कहा कि अब हमें भी जान का खतरा है. हमारे भी टुकड़े टुकड़े कर देंगे. हमें तो सिर्फ सीबीआई की जांच चाहिए. पोस्टमार्टम के लिए हमने 31 अक्टूबर को सहमति दे दिया था, लेकिन पुलिस ने नहीं करवाया. हमें निष्पक्ष जांच ही चाहिए. वहीं पुत्र राहुल चौधरी ने फिर दोहराया कि मेरी मां के शव का अगर जबरदस्ती अंतिम संस्कार करवाया तो मैं आत्मदाह करुंगा. राहुल ने कहा कि हमें पुलिस द्वारा करवाया गया पोस्टमार्टम भी मंजूर नहीं हैं. वापस पीएम होना चाहिए. पुलिस के अधिकारी हमें उठाने के लिए दबाव बना रहे हैं. लेकिन हम नहीं झुकेंगे नहीं.

सीबीआई को करेंगे सहयोग:अनिता के पति और पुत्र ने बताया कि पुलिस चाहती है कि वह अनिता की दुकान व घर की तलाश करें, लेकिन हम मौजूदा पुलिस अधिकारियों को जांच में सहयोग नहीं करेंगे. यदि सीबीआई जांच करेगी तो ही हम सहयोग करेंगे. क्योंकि पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों पर हमें बिलकुल भरोसा नहीं है.

यह भी पढ़ें: अनिता चौधरी हत्याकांड में नया मोड़, आरोपी गुलामुद्दीन बोला- होश में नहीं आई तो हथौड़ा मार सिर फोड़ा, फिर टुकड़े किए

पुलिस कह रही परिजन नहीं कर रहे सहयोग: उल्लेखनीय है कि जोधपुर पुलिस लगातार कह रही है कि अभी तक परिजनों ने जांच में सहयोग नहीं दिया है. दुकान व घर की तलाशी से घटना से जुड़े साक्ष्य मिल सकते हैं, लेकिन परिजन इसके लिए तैयार नहीं है.

डीसीपी ने आडियो गलत बताया:इस घटना के बाद सुमन और मनमोहन चौधरी के बीच बातचीत का एक आडियो सामने आया था. इसमें सुमन कह रही है कि तैयब अंसारी ने ही अनिता को गायब करवाया होगा. वह कुछ भी कर सकता है. वह मुझे भी मार सकता हैं. इसको लेकर डीसीपी का राजर्षिराज वर्मा का कहना है कि सुमन उर्फ सुनिता ने डर के मारे जो मन में आया, वह बोल गई थी. तैयब सहित अन्य व्यक्तियों का कोई संपर्क नहीं निकला है.

बेनीवाल 18 को आएंगे जोधपुरःराष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल 18 नवंबर को सुबह 11 बजे जोधपुर शहर में कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड में स्थित वीर तेजाजी के मंदिर परिसर में अनिता जाट हत्याकांड को लेकर चल रहे धरने में शामिल होने आएंगे. सांसद ने सोशल मीडिया पर सूचना जारी करते हुए कहा कि राजस्थान की सरकार इस जघन्य हत्याकांड में सफेदपोश लोगो को बचाने में लगी है. सरकार ने परिजनों की मंशा के अनुरूप न्यायोचित कार्रवाई नहीं की तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि अनिता के परिजन लगातार नागौर सांसद के संपर्क में हैं, एक बार खींवसर जाकर भी आए थे. परिजनों की मांग है कि इस पूरी घटनाक्रम की जांच सीबीआई से करवाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details