भीलवाड़ा:राजस्थान सरकार के पशुपालन और देवस्थान विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत गुरुवार को एक दिवसीय प्रवास पर भीलवाड़ा आए. यहां उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के बाद बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आशीर्वाद लिया. यहां मंत्री जोराराम ने कहा कि हमारी सरकार सनातन संस्कृति को मजबूत करने का काम कर रही है, इसलिए उपचुनाव में जनता का आशीर्वाद हमें मिलेगा. सरकार के कामकाज पर प्रदेश की जनता की नजरें हैं. जनता भाजपा के काम की सराहना कर रही है.
पशुपालन विभाग की बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री कुमावत ने कहा कि प्रदेश में पिछले 10 माह से राजस्थान में भाजपा की सरकार है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार अच्छा काम कर रही है. हमारी सरकार समाज के सभी वर्गों जैसे महिला, बेरोजगार, युवा, किसान सहित सभी के कल्याण के लिए काम कर रही है.
मंत्री जोराराम का दावा, सातों सीटों पर जीतेगी भाजपा (Video ETV Bharat Bhilwara) पढ़ें: महाराष्ट्र के बाद अब राजस्थान में भी गाय को मिलेगा राज्यमाता का दर्जा ! मंत्री ने दिए ये संकेत
मंत्री ने कहा कि इस बार सरकार ने ऐतिहासिक बजट पेश किया है. राइजिंग राजस्थान समिट होने जा रहा है, राजस्थान में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. आने वाले समय में राजस्थान विकसित प्रदेश बनेगा. अभी प्रदेश की जनता सरकार के कामकाज को भी देख रही है. जनता की नजरें पूरी तरह भाजपा की सरकार के ऊपर है. ऐसे में प्रदेश में सात सीटों पर उपचुनाव में जनता भाजपा को आशीर्वाद देगी.
सनातन संस्कृति को कर रही मजबूत:मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार राजस्थान के विकास के साथ ही सनातन संस्कृति को मजबूत करने के लिए काम कर रही है. कुमावत ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले की सरकार में हनुमान जयंती, महावीर जयंती और धार्मिक जुलूस पर बैन लगाया जा रहा था. उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड जैसे जघन्य कांड हुए थे, लेकिन हमारी सरकार आते ही सनातन संस्कृति मजबूत हुई है. अब हमारी सरकार सनातन के साथ है,इसलिए उपचुनाव में निश्चित रूप से जनता हमारे साथ है.