झुंझुनूं. शहीदों और सैनिकों की धरती झुंझुनूं का एक और लाल देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुआ है. जिले के सूरजगढ़ तहसील के काजड़ा गांव के निवासी आर्मी जवान विनोद मणिपुर में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए. जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सुरेश जांगिड़ ने बताया कि जवान विनोद पुत्र जगमाल सिंह की मृत्यु ब्रेन हेमरेज के कारण हुई.
मणिपुर में तैनात था जवान विनोद : शहीद विनोद भारतीय सेना में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए मणिपुर में तैनात थे. उनकी पार्थिव देह सोमवार शाम 7:40 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसके बाद 26 नवंबर को उनके पैतृक गांव काजड़ा में पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
पढ़ें: परिवार का इंतजार हुआ खत्म, अग्निवीर को सात माह के बाद मिला शहीद का दर्जा
पारिवारिक स्थिति और गांव का माहौल : जवान विनोद परिवार में छह भाइयों में पांचवें नंबर पर थे. उनकी पत्नी एक गृहिणी हैं और उनके दो बच्चे हैं, जिनमें बेटी बड़ी और बेटा छोटा है. जवान की असमय मृत्यु ने परिवार और गांव को गहरे शोक में डाल दिया है. हालांकि, उनकी बहादुरी और देश के प्रति समर्पण पर पूरे क्षेत्र को गर्व है.
तिरंगा यात्रा के जरिए सम्मान : शहीद जवान विनोद के सम्मान में उनके गांव काजड़ा में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. यह यात्रा युवाओं और ग्रामीणों के सहयोग से उनके पैतृक घर तक जाएगी. पूरे क्षेत्र में उनकी देश सेवा और बहादुरी को नमन किया जा रहा है. जवान की शहादत से जहां गांव में शोक की लहर है, वहीं उनकी वीरता पर गर्व भी है. उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.