ETV Bharat / state

उदयपुर में वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का आगाज, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध - WORLD MUSIC FESTIVAL

उदयपुर में वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 2025 का आगाज शुक्रवार को हुआ. इस दौरान कई कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी.

World music festival in Udaipur
उदयपुर में वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल (ETV Bharat Udaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 7, 2025, 11:09 PM IST

उदयपुरः वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 2025 का आगाज उदयपुर के गांधी ग्राउंड में देश-विदेश के जाने माने संगीत कलाकारों की प्रस्तुति के साथ हुआ. भारतीय लोकगीत, बॉलीवुड धुनों और वैश्विक लय के साथ तीन दिवसीय समारोह की शुरुआत हुई. हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड और राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग के सहयोग और सहर द्वारा इस महोत्सव में प्रवेश निःशुल्क है.

वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल में रंगारंग प्रस्तुति (ETV Bharat Udaipur)

बड़ी संख्या में पहुंचे लोगः शाम की शुरुआत यार मोहम्मद लंगा और उनके सारंगी ऑर्केस्ट्रा के साथ हुई. इसमें राजस्थान की लोक परंपराओं और सारंगी की मधुर स्वरों से रूबरू कराया. मंच पर उतरी अल्जीरियाई ब्लूज-रॉक बैंड टिवीजा ने ऊर्जावान लाइव परफोरमेंस दी. बॉलीवुड संगीत से जोड़ते हुए, कनिका कपूर और मशहूर पॉप जोड़ी सुकृति और प्रकृति कक्कड़ ने फिल्मी और समकालीन पॉप संगीत के विशिष्ट मिश्रण के साथ दर्शकों को बांधे रखा. शाम का मुख्य ग्रैमी पुरस्कार विजेता डोबेट ग्नाहोरे का इलेक्ट्रिफाइंग अफ्रोपॉप की प्रस्तुति थी. उनकी प्रभावशाली मंच उपस्थिति, डायनेमिक डांस मूव्ज और स्फूर्ति से भरपूर लय ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया. तिविजा, डोबेटग्नाहोरे और राजस्थान के मूल सारंगी ऑर्केस्ट्रा जैसे वैश्विक और भारतीय प्रभावों का सहज मिश्रण पर संगीत प्रेमियों के कदम थिरक उठे.

पढ़ें: उदयपुर में 7 फरवरी से शुरू होगा वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल, 15 देशों के 150 कलाकार और 22 बैंड देंगे प्रस्तुतियां - WORLD MUSIC FESTIVAL

फेस्टिवल की जानकारीः फेस्टिवल के उद्घाटन अवसर पर सहर के संस्थापक-निदेशक, संजीव भार्गव ने कहा कि पहले दिन वास्तव में उस सांस्कृतिक विविधता को दर्शाया गया, जिसके लिए हम इस फेस्टिवल के माध्यम से प्रयास कर रहे हैं. इसमें तिविजा, डोबेटग्नाहोरे और राजस्थान के मूल सारंगी ऑर्केस्ट्रा जैसे वैश्विक और भारतीय प्रभावों का सहज मिश्रण दिखाया गया. एक मंच पर विभिन्न संगीत जगत को एक साथ लाना, यही बात हमारे फेस्टिवल को अद्वितीय बनाती है. कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने कहा कि, संगीत और संस्कृति में विविध दृष्टिकोण को सुंदर लय में एकजुट करने की अनूठी क्षमता है.

पढ़ें: उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल: दुनिया के 15 देशों के 22 से अधिक बैंड देंगे संगीतमय प्रस्तुति - UDAIPUR WORLD MUSIC FESTIVAL

यह रहेगा कार्यक्रमः फेस्टिवल के दूसरे दिन तीनों स्थानों पर प्रस्तुतियां होगी. मांजी का घाट पर 8 से 9 फरवरी, सुबह 8 से 10 बजे, सिटी पैलेस और जग मंदिर के नजारों के साथ प्रदर्शन होंगे. फतेह सागर पाल पर 8 से 9 फरवरी, दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक रोमांटिक धुनों के साथ विश्व संगीत का आनंद लिया जा सकेगा. इसी प्रकार गांधी ग्राउंड पर 7 से 9 फरवरी, शाम 6 से रात 10 बजे तक विभिन्न प्रस्तुतियां होंगी. दूसरे और तीसरे दिन भी देश विदेश के जाने माने संगीत कलाकार अविस्मरणीय प्रस्तुति देंगे.

उदयपुरः वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 2025 का आगाज उदयपुर के गांधी ग्राउंड में देश-विदेश के जाने माने संगीत कलाकारों की प्रस्तुति के साथ हुआ. भारतीय लोकगीत, बॉलीवुड धुनों और वैश्विक लय के साथ तीन दिवसीय समारोह की शुरुआत हुई. हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड और राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग के सहयोग और सहर द्वारा इस महोत्सव में प्रवेश निःशुल्क है.

वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल में रंगारंग प्रस्तुति (ETV Bharat Udaipur)

बड़ी संख्या में पहुंचे लोगः शाम की शुरुआत यार मोहम्मद लंगा और उनके सारंगी ऑर्केस्ट्रा के साथ हुई. इसमें राजस्थान की लोक परंपराओं और सारंगी की मधुर स्वरों से रूबरू कराया. मंच पर उतरी अल्जीरियाई ब्लूज-रॉक बैंड टिवीजा ने ऊर्जावान लाइव परफोरमेंस दी. बॉलीवुड संगीत से जोड़ते हुए, कनिका कपूर और मशहूर पॉप जोड़ी सुकृति और प्रकृति कक्कड़ ने फिल्मी और समकालीन पॉप संगीत के विशिष्ट मिश्रण के साथ दर्शकों को बांधे रखा. शाम का मुख्य ग्रैमी पुरस्कार विजेता डोबेट ग्नाहोरे का इलेक्ट्रिफाइंग अफ्रोपॉप की प्रस्तुति थी. उनकी प्रभावशाली मंच उपस्थिति, डायनेमिक डांस मूव्ज और स्फूर्ति से भरपूर लय ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया. तिविजा, डोबेटग्नाहोरे और राजस्थान के मूल सारंगी ऑर्केस्ट्रा जैसे वैश्विक और भारतीय प्रभावों का सहज मिश्रण पर संगीत प्रेमियों के कदम थिरक उठे.

पढ़ें: उदयपुर में 7 फरवरी से शुरू होगा वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल, 15 देशों के 150 कलाकार और 22 बैंड देंगे प्रस्तुतियां - WORLD MUSIC FESTIVAL

फेस्टिवल की जानकारीः फेस्टिवल के उद्घाटन अवसर पर सहर के संस्थापक-निदेशक, संजीव भार्गव ने कहा कि पहले दिन वास्तव में उस सांस्कृतिक विविधता को दर्शाया गया, जिसके लिए हम इस फेस्टिवल के माध्यम से प्रयास कर रहे हैं. इसमें तिविजा, डोबेटग्नाहोरे और राजस्थान के मूल सारंगी ऑर्केस्ट्रा जैसे वैश्विक और भारतीय प्रभावों का सहज मिश्रण दिखाया गया. एक मंच पर विभिन्न संगीत जगत को एक साथ लाना, यही बात हमारे फेस्टिवल को अद्वितीय बनाती है. कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने कहा कि, संगीत और संस्कृति में विविध दृष्टिकोण को सुंदर लय में एकजुट करने की अनूठी क्षमता है.

पढ़ें: उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल: दुनिया के 15 देशों के 22 से अधिक बैंड देंगे संगीतमय प्रस्तुति - UDAIPUR WORLD MUSIC FESTIVAL

यह रहेगा कार्यक्रमः फेस्टिवल के दूसरे दिन तीनों स्थानों पर प्रस्तुतियां होगी. मांजी का घाट पर 8 से 9 फरवरी, सुबह 8 से 10 बजे, सिटी पैलेस और जग मंदिर के नजारों के साथ प्रदर्शन होंगे. फतेह सागर पाल पर 8 से 9 फरवरी, दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक रोमांटिक धुनों के साथ विश्व संगीत का आनंद लिया जा सकेगा. इसी प्रकार गांधी ग्राउंड पर 7 से 9 फरवरी, शाम 6 से रात 10 बजे तक विभिन्न प्रस्तुतियां होंगी. दूसरे और तीसरे दिन भी देश विदेश के जाने माने संगीत कलाकार अविस्मरणीय प्रस्तुति देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.