कुचामनसिटीः पिछले महीने जोबनेर में ब्लड तस्करी का मामला सामने आने के बाद अब तक हुई पुलिस की कार्रवाई से लोग संतुष्ट नहीं हैं. इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन लोग बाकी आरोपियों की भी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं, इस मामले में मकराना के पूर्व विधायक श्रीराम भींचर, पंचायत समिति की प्रधान सुमीता भींचर के नेतृत्व में सर्व समाज की ओर से मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया. साथ ही 7 दिन में सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर जन आंदोलन की चेतावनी दी है.
सर्व समाज के लोग बोरावड़ से वाहन रैली लेकर उपखंड कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने ज्ञापन देते हुए मामले में सीबीआई से जांच करवाने की मांग की. पूर्व विधायक श्रीराम भींचर ने कहा कि 25 जनवरी को आयोजित शिविर में मकराना ब्लड बैंक के कर्मियों ने निर्धारित 450 एमएल से ज्यादा खून लेकर लोगों के जीवन को खतरे में डाला. उन्होंने कहा कि मामले में और भी आरोपी हैं, लेकिन पुलिस द्वारा किसी पर कार्रवाई नहीं की गई. साथ ही हल्की धाराओं में मामला दर्ज करने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.
पढ़ें: खून का काला कारोबार: ब्लड बैंक का अध्यक्ष पांचवां आरोपी मकराना से गिरफ्तार - BLODD SMUGGLING
जन आंदोलन की चेतावनीः पूर्व विधायक ने कहा कि सात दिन में अगर कार्रवाई नहीं होती है तो इस संबंध में जन आंदोलन किया जाएगा. इससे पूर्व जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक भींचर ने कहा कि मकराना ब्लड बैंक द्वारा 25 जनवरी सहित पूर्व में आयोजित शिविरों में संग्रहित किए गए रक्त की जांच होनी चाहिए. इन लोगों ने रक्त बेचना व्यापार बना लिया. उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच करके सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजना चाहिए.
लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ः इस दौरान प्रधान सुमीता भींचर ने कहा कि रक्त चोरों ने लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. उन्होंने खून नहीं लोगों की भावनाओ को बेचा है. जुसरी सरपंच प्रकाश भाकर ने कहा कि मकराना ब्लड बैंक के रक्त चोरों ने अपने फायदे के लिए लोगों की जान को खतरे में डालकर ज्यादा खून निकाला. उन्होंने कहा कि रक्तदान लोगों की भावना से जुड़ा होता है. इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मुख्तार अहमद ने कहा सर्व समाज के लोगों ने अपना खून दिया, जिसे रक्त दलालों ने बेचकर सर्व समाज के लोगों के खिलाफ धोखा किया है. ऐसे लोगों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.