ETV Bharat / state

हादसों में कमी लाने की पहल, सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान लोगों से ट्रेैफिक नियमों का पालन करने की अपील - यातायात नियमों का पालन

अलवर पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से सोमवार को सड़क सुरक्षा जीवन अभियान शुरू किया गया.

सड़क सुरक्षा अभियान
सड़क सुरक्षा अभियान (फोटो ईटीवी भारत अलवर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 25, 2024, 12:39 PM IST

अलवर. शहर के अशोक सर्किल से अलवर पुलिस व परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वधान में सोमवार को सड़क सुरक्षा जीवन अभियान शुरू किया गया. अभियान के दौरान पहले दिन वाहन चालकों को समझाइश की गई कि वे वाहन चलाते समय नियमों का पालन करें. यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों को शपथ दिलाई गई. सीओ सिटी अंगद शर्मा ने कहा कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी आमजन में यातायात नियमों के लिए जागरूकता लाने का प्रयास किया जाएगा.

सीओ सिटी अंगद शर्मा ने कहा कि 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक अलवर में सड़क सुरक्षा जीवन अभियान चलाया जा रहा है. इसमें वाहन चालकों से यातायात नियमों पालन करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन, परिवहन विभाग व मेडिकल विभाग में समन्वय बिठाकर यातायात नियमों के समझाइश के लिए एक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. आमजन को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया जाएगा की वाहन चलाते समय नियमों की अवहेलना करना जान को जोखिम में डालना है. सीओ सिटी ने कहा कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना, हेलमेट लगाना, ड्रिंक एंड ड्राइव नहीं करने की समझाइश की जाएगी.

यातायात नियमों का पालन करने की अपील (वीडियो ईटीवी भारत अलवर)

पढ़ें: आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला! ग्रामीणों का आरोप- पुलिसकर्मियों ने गाड़ी से 3 लोगों को मारी टक्कर

सीओ सिटी अंगद शर्मा ने कहा आजकल युवा अपने वाहनों को तेज रफ्तार से चला कर स्टंट करते हैं, उन्हें भी समझाइश की जाएगी कि जीवन कितना बहुमूल्य है. उन्होंने कहा कि अभियान के तहत सभी की पूरी कोशिश है कि अभियान को सफलतापूर्वक आयोजित किया जाए और लोगों को जागरूक किया जाए. उन्होंने बताया कि पहले दिन वाहन चालकों को शपथ दिलाई गई है, अगर लगा कि चालान की जरूरत है, तो नियम अनुसार चालान की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.

एडिशनल आरटीओ इंदु मीणा ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान के तहत स्कूल, कॉलेज में जाकर युवाओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी. आजकल युवा वर्ग तेज रफ्तार में वाहन चला कर अपने जीवन को जोखिम में डाल रहे हैं. इस अभियान के तहत सभी के प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरुक हो.

अलवर. शहर के अशोक सर्किल से अलवर पुलिस व परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वधान में सोमवार को सड़क सुरक्षा जीवन अभियान शुरू किया गया. अभियान के दौरान पहले दिन वाहन चालकों को समझाइश की गई कि वे वाहन चलाते समय नियमों का पालन करें. यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों को शपथ दिलाई गई. सीओ सिटी अंगद शर्मा ने कहा कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी आमजन में यातायात नियमों के लिए जागरूकता लाने का प्रयास किया जाएगा.

सीओ सिटी अंगद शर्मा ने कहा कि 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक अलवर में सड़क सुरक्षा जीवन अभियान चलाया जा रहा है. इसमें वाहन चालकों से यातायात नियमों पालन करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन, परिवहन विभाग व मेडिकल विभाग में समन्वय बिठाकर यातायात नियमों के समझाइश के लिए एक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. आमजन को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया जाएगा की वाहन चलाते समय नियमों की अवहेलना करना जान को जोखिम में डालना है. सीओ सिटी ने कहा कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना, हेलमेट लगाना, ड्रिंक एंड ड्राइव नहीं करने की समझाइश की जाएगी.

यातायात नियमों का पालन करने की अपील (वीडियो ईटीवी भारत अलवर)

पढ़ें: आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला! ग्रामीणों का आरोप- पुलिसकर्मियों ने गाड़ी से 3 लोगों को मारी टक्कर

सीओ सिटी अंगद शर्मा ने कहा आजकल युवा अपने वाहनों को तेज रफ्तार से चला कर स्टंट करते हैं, उन्हें भी समझाइश की जाएगी कि जीवन कितना बहुमूल्य है. उन्होंने कहा कि अभियान के तहत सभी की पूरी कोशिश है कि अभियान को सफलतापूर्वक आयोजित किया जाए और लोगों को जागरूक किया जाए. उन्होंने बताया कि पहले दिन वाहन चालकों को शपथ दिलाई गई है, अगर लगा कि चालान की जरूरत है, तो नियम अनुसार चालान की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.

एडिशनल आरटीओ इंदु मीणा ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान के तहत स्कूल, कॉलेज में जाकर युवाओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी. आजकल युवा वर्ग तेज रफ्तार में वाहन चला कर अपने जीवन को जोखिम में डाल रहे हैं. इस अभियान के तहत सभी के प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरुक हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.