हैदराबाद : अभिषके बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' से चर्चा में हैं. 'आई वॉन्ट टू टॉक' बीती 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. 'आई वॉन्ट टू टॉक' को शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया है, जो पहले 'पीकू' जैसी शानदार फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं. अभिषेक बच्चन और शूजित सरकार ने अपनी फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' पर एक इंटरव्यू में बातें की. इस दौरान अभिषेक बच्चन ने पत्नी ऐश्वर्या राय संग फैल रहीं तलाक की खबरों पर भी रिएक्शन दिया है. अभिषेक ने इंटरव्यू में मां जया बच्चन, पत्नी ऐश्वर्या, बेटी आराध्या और फैमिली पर बड़ी बातें कही हैं. गौरतलब है कि अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ चुकी हैं, जिसमें तलाक तक की बात कही गई है. वहीं, अभिषेक और ऐश की तलाक अफवाह को और भी ज्यादा हवा उस वक्त मिली, जब एक्टर का नाम उनकी को-स्टार निमरत कौर से जुड़ने लगा.
'मैं बदल नहीं सकता'
एक्टर ने एक इंटरव्यू में बोला है, मैं जो हूं, मैं बदल नहीं सकता,'. ऐसे में कहा जा रहा है कि एक्टर अच्छाई से समझौता करने के मूड में नहीं हैं. एक्टर का कहना है कि अच्छाई और इसके मूल नियमों पर कायम रहना ही अच्छा है. अभिषेक ने कहा, नेगेटिविटी पर ध्यान देने से हमारी लाइफ पर बुरा असर पड़ने लगेगा, मैं अपनी लाइफ में पॉटिविटीज को तलाश हूं, हमेशा अपनी उम्मीदों को जिंदा रखता हूं, भले ही लाख मुश्किलें ही क्यों ना आएं'.
पत्नी ऐश्वर्या पर क्या बोले एक्टर
वहीं, पत्नी ऐश्वर्या राय को लेकर अभिषेक ने कहा है, वह एक बहुत अच्छी मां हैं और बेटी आराध्या को खूब अच्छे से पाल रही हैं. मैं बेहद लकी हूं कि घर से निकला और फिल्में बनाई और ऐश्वर्या ने घर पर बेटी को संभाला, मैं उनका धन्यवाद करता हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि बच्चे इसे इस तरह देखते हैं, वे आपको तीसरे व्यक्ति के रूप में नहीं देखते, वे आपको पहले व्यक्ति के रूप में देखते हैं.
ऐश्वर्या राय ने अभिषेक संग क्यों ठुकराई फिल्म?
बता दें, शादी के बाद अभिषेक और ऐश्वर्या फिल्म रावण (2010) में साथ में नजर आ थे. इसके बाद इस स्टार कपल को किसी भी फिल्म में साथ में नहीं देखा गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, साल 2014 में आई फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में ऐश ने पति अभिषेक संग काम करने से मना कर दिया था. शाहरुख खान, सोनू सूद, दीपिका पादुकोण, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, विनोद खन्ना और विवान शाह स्टारर फिल्म में अभिषेक भी थे. ऐसे में फराह ने ऐश को रोल ऑफर किया था, जिसे एक्ट्रेस ने करने से इनकार कर दिया था. वहीं, एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय इस बात पर हामी भर चुकी है कि उन्होंने फिल्म ठुकराई थी.
माता-पिता पर बोले अभिषेक बच्चन
अभिषेक ने कहा कि पेरेंट्स जो हमारे लिए कर सकते हैं, वो कोई नहीं कर सकता है. एक्टर ने बताया कि मां-बाप कैसे अपने प्यार को समय-समय पर दर्शाते हैं. एक्टर ने कहा, एक पिता सबकुछ करता है, लेकिन चुप रहता है, क्योंकि वो नहीं जानता है कि कैसे इसे व्यक्त करना है, बस यह चीज पुरुषों को महिलाओं से अलग बनाती है'. वहीं, अभिषेक ने अपनी मां जय बच्चन को भी एक बेहतरीन मां बताया है.
बता दें, अप्रैल साल 2007 में अभिषेक और ऐश्वर्या राय ने शाही अंदाज में शादी रचाई थी. वहीं, साल 2011 में आराध्या का जन्म हुआ था. हाल ही में ऐश्वर्या राय ने अपनी बेटी आराध्या का 13वां जन्मदिन मनाया था, जिसमें बच्चन फैमिली का कोई सदस्य नहीं दिखा था.