ETV Bharat / state

आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला! ग्रामीणों का आरोप- पुलिसकर्मियों ने गाड़ी से 3 लोगों को मारी टक्कर - POLICE MISBEHAVED WITH VILLAGERS

सूरजगढ़ में आरोपी को पकड़ने गई पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने भी ग्रामीणों ने खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला!
आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला! (ETV Bharat Jhunjhunu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 25, 2024, 10:48 AM IST

झुंझुनू : सूरजगढ़ में अवैध शराब के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने गई पुलिस और ग्रामीणों के बीच झगड़ा हो गया. पुलिस ने राज कार्य में बाधा का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस कर्मी शराब के नशे में थे. उन्होंने तेज गति से गाड़ी को रिवर्स में भागकर 3 ग्रामीणों को घायल कर दिया.

सूरजगढ़ थाने के रीडर अमित कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस अवैध शराब बेचने के आरोप में युवक को पकड़ने गई थी. गिरफ्तारी के दौरान ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया और गाड़ी में तोड़फोड़ की. पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे जान बचाई और थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया.

पढ़ें. पुलिस टीम पर बदमाशों ने की फायरिंग, गोली लगने से जवान घायल - Firing on Police Team

बताया जा रहा है कि रविवार रात आरोपी को पकड़ने गई पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. ग्रामीणों का आरोप है कि नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने तेज स्पीड में गाड़ी को रिवर्स दौड़ाकर तीन ग्रामीणों को टक्कर मार दी. वहीं, पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ की और आरोपी को छुड़वा लिया.

तीन युवक गायब! : ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव के तीन युवक गायब हैं. वहीं, पुलिस इन युवकों को हिरासत में लेने की बात से इनकार कर रही है. ग्रामीणों के अनुसार, रात करीब साढ़े 8 बजे पुलिसकर्मी आरोपी के घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाने लगे. घर में मौजूद उनकी पत्नी और बेटी ने उसके बाहर न होने की बात कही, लेकिन पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर अभद्रता की और उन्हें गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया. हंगामा सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए, जिस पर पुलिस वहां से भागने लगी. ग्रामीणों का आरोप है कि भागते समय पुलिस ने रिवर्स गाड़ी चलाई, जिससे तीन युवक घायल हो गए. तीनों को सूरजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन पुलिस उन्हें देर रात उठा ले गई.

झुंझुनू : सूरजगढ़ में अवैध शराब के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने गई पुलिस और ग्रामीणों के बीच झगड़ा हो गया. पुलिस ने राज कार्य में बाधा का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस कर्मी शराब के नशे में थे. उन्होंने तेज गति से गाड़ी को रिवर्स में भागकर 3 ग्रामीणों को घायल कर दिया.

सूरजगढ़ थाने के रीडर अमित कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस अवैध शराब बेचने के आरोप में युवक को पकड़ने गई थी. गिरफ्तारी के दौरान ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया और गाड़ी में तोड़फोड़ की. पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे जान बचाई और थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया.

पढ़ें. पुलिस टीम पर बदमाशों ने की फायरिंग, गोली लगने से जवान घायल - Firing on Police Team

बताया जा रहा है कि रविवार रात आरोपी को पकड़ने गई पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. ग्रामीणों का आरोप है कि नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने तेज स्पीड में गाड़ी को रिवर्स दौड़ाकर तीन ग्रामीणों को टक्कर मार दी. वहीं, पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ की और आरोपी को छुड़वा लिया.

तीन युवक गायब! : ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव के तीन युवक गायब हैं. वहीं, पुलिस इन युवकों को हिरासत में लेने की बात से इनकार कर रही है. ग्रामीणों के अनुसार, रात करीब साढ़े 8 बजे पुलिसकर्मी आरोपी के घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाने लगे. घर में मौजूद उनकी पत्नी और बेटी ने उसके बाहर न होने की बात कही, लेकिन पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर अभद्रता की और उन्हें गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया. हंगामा सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए, जिस पर पुलिस वहां से भागने लगी. ग्रामीणों का आरोप है कि भागते समय पुलिस ने रिवर्स गाड़ी चलाई, जिससे तीन युवक घायल हो गए. तीनों को सूरजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन पुलिस उन्हें देर रात उठा ले गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.