जोधपुर : विश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र विश्नोई ने आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ हरियाणा के आदमपुर में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाने के पीछे हरियाणा के एक बड़े विश्नोई नेता का हाथ है. देवेंद्र विश्नोई का आरोप है कि हरियाणा के नेता के आदमी ने उन्हें धमकी दी थी कि उनके खिलाफ महिला द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई जा सकती है और उन्हें जेल जाना पड़ सकता है.
देवेंद्र विश्नोई ने बताया कि 13 नवंबर को ही उन्होंने यह जानकारी समाज को दे दी थी और पूरा समाज उनके साथ है. उन्होंने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. अब वे इसके कानूनी पहलू पर विचार कर रहे हैं. गौरतलब है कि अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर देवेंद्र विश्नोई नियुक्त हैं. वहीं, इस मामले को लेकर देवेंद्र विश्नोई ने क्या कहा, खुद सुनिए...
युवती का आरोप : पीड़ित युवती ने आदमपुर थाने में दी गई शिकायत में कहा है कि दो साल पहले उसे विदेश जाना था और तब उसके पिता साल 2023 में उसे अखिल भारतीय विश्नोई सभा के अध्यक्ष देवेंद्र विश्नोई के पास ले गए और उनसे विदेश भेजने के लिए मदद मांगी. देवेंद्र विश्नोई ने कहा कि वो उसे ऑस्ट्रेलिया भिजवा देंगे. इसलिए इसके लिए चंडीगढ़ में एक कोर्स करना होगा. इसका सारा खर्चा विश्नोई सभा देगी. इसके अलावा युवती ने और घटनाओं का भी आरोप लगाया है.
आदमपुर में दर्ज हुआ मामला : बता दें कि देवेंद्र विश्नोई के खिलाफ 24 जनवरी को हरियाणा के हिसार जिले के आदमपुर थाने में एक 20 साल की युवती द्वारा उसके साथ गत वर्ष चंडीगढ़ और जयपुर में दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया गया है.
इसे भी पढ़ें- देवेंद्र बूड़िया ही रहेंगे बिश्नोई समाज के अध्यक्ष, कुलदीप विश्नोई संरक्षक पद से बर्खास्त