हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

"राहुल गांधी का इंट्रेस्ट तो जलेबी में था, अब कांग्रेस को चुनाव चिह्न जलेबी कर देना चाहिए", अनिल विज का कटाक्ष - ANIL VIJ ON RAHUL GANDHI

पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को अब अपना चुनाव चिह्न बदल लेना चाहिए.

ANIL VIJ ON RAHUL GANDHI
अनिल विज का कांग्रेस पर तंज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 11, 2024, 5:00 PM IST

अंबाला: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजों में बड़ा उलटफेर देखा गया. चौंकाने वाले परिणामों में भाजपा की जीत और कांग्रेस की हार हो गई. हार के बाद कांग्रेस की दिल्ली में समीक्षा बैठक बुलाई गई, जिसमें फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया गया. कमेटी के गठन पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि फैक्ट तो सारे जनता ने निकाल दिए, अब डिफेक्ट निकाले जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए विज ने कहा कि अब कांग्रेस को अपना चुनाव निशान बदलकर जलेबी रख लेना चाहिए.

"कांग्रेस अपना चुनाव चिह्न बदल ले" : दरअसल, हरियाणा में हार के बाद दिल्ली में हुई कांग्रेस की समीक्षा बैठक में राहुल गांधी काफी नाराज नजर आए और उन्होंने कहा कि नेताओं का इंट्रेस्ट पार्टी से ऊपर रहा है, जिसको लेकर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी का इंट्रेस्ट केवल जलेबी में था. उनका कांग्रेस के चुनाव में कोई इंट्रेस्ट नहीं था. वो तो जलेबी का महिमा मंडन करके चले गए और लोगों ने कांग्रेस की जलेबी बना दी. अब कांग्रेस को अपना चुनाव निशान भी बदल लेना चाहिए. अब पंजे को हटा कर जलेबी रख लेना चाहिए.

"उनकी पोल तो पहले ही खुल चुकी है" (Etv Bharat)

"उनकी पोल तो पहले ही खुल चुकी है" : वहीं, बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद अब कांग्रेस के नेता भी एक-दूसरे की पोल खोलने में लगे हैं. इसको लेकर भी विज ने कहा कि उनकी पोल तो पहले ही खुली हुई थी. तभी तो हम इतने कॉन्फिडेंस से पहले दिन से कहते रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. हमें इनकी असलियत पता थी.

राव इंद्रजीत के सवाल से किया किनारा : दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी की 48 सीटें जीतने के साथ ही पार्टी में मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम पद को लेकर दावे होने शुरू हो गए हैं. राव इंद्रजीत शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. 8 विधायक उनसे मिलने भी पहुंचे हैं, जिसको लेकर अनिल विज ने कहा कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.

इसे भी पढ़ें :15 अक्टूबर को शपथ लेंगे हरियाणा के नए मुख्यमंत्री !, हरियाणा में नई सरकार के गठन की आ गई तारीख

इसे भी पढ़ें :BJP के नए विधायक ने लगाई अधिकारियों की क्लास, बोले- 5 दिन के अंदर दुरुस्त करें सीवर, नहीं तो करूंगा सख्त कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details