हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अचानक कैथल बस स्टैंड पहुंचे हरियाणा के 'गब्बर', लापरवाही बरतने पर संस्थान प्रबंधक और बस चालक को किया सस्पेंड - ANIL VIJ SUSPEND EMPLOYEE

कैथल बस स्टैंड पर औचक निरीक्षण को पहुंचे परिवहन मंत्री अनिल विज ने लापरवाही बरतने पर संस्थान प्रबंधक और बस चालक को निलंबित कर दिया.

ANIL VIJ SUSPEND EMPLOYEE
कैथल बस स्टैंड पर अनिल विज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 29, 2024, 10:52 PM IST

Updated : Nov 30, 2024, 9:11 AM IST

कैथल: हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार सायं कैथल बस स्टैंड का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि बस अड्डे पर यात्रियों के निर्धारण सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं. उन्होंने यात्रियों को पीने के पानी से लेकर साफ-सफाई, शौचालय का रख-रखाव सहित बस अड्डे पर चलाई जा रही दुकानों में गुणवत्तापरक खाद्य सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने शौचालय में साफ-सफाई न होने पर संस्थान प्रबंधक सुनील कुमार और यात्रियों से धक्का लगवाकर बस स्टार्ट करवाने पर बस चालक मोनू को निलंबित करने के भी निर्देश दिए हैं.

कर्मचारियों के खिलाफ जांच के दिए निर्देश :वहीं, उन्होंने वर्कशॉप के उन कर्मचारियों के खिलाफ जांच करने के भी निर्देश दिए हैं, जिन्होंने बस के खराब होने के बावजूद बस चलाने के लिए रूट पर भेज दी. इसके साथ-साथ निरीक्षण के दौरान वीटा बूथ बंद किए जाने की जानकारी मिलने पर परिवहन मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं.

कैथल बस स्टैंड पर अनिल विज (Etv Bharat)

कैथल बस स्टैंड का किया औचक निरीक्षण: परिवहन मंत्री अनिल विज सिरसा से चंडीगढ़ जाते सायं के समय अचानक कैथल बस अड्डे पर पहुंचे, जहां उन्होंने धक्का मारकर स्टार्ट की जा रही बस को देखा. जिसे चालक स्टार्ट होने के बाद बस को रूट पर लेकर चला गया. इसके बाद उन्होंने संस्थान प्रबंधक के कार्यालय का निरीक्षण किया, जहां संबंधित कर्मचारी डयूटी पर नहीं मिले. इसके बाद वे खाद्य सामग्री की एक दुकान पर पहुंचें, जहां उन्होंने पेय पदार्थों सहित बोतल में बेचे जा रहे पानी की गुणवत्ता के बारे में पूछा. दुकानदार के जवाब से असंतुष्ट होकर उन्होंने तुरंत खाद्य निरीक्षक व क्षेत्र के थाना प्रभारी को मौके पर बुलाकर नियमानुसार सैंपल लेने के निर्देश दिए.

निजी बस का भी किया निरीक्षण: इसके बाद मंत्री ने एक निजी बस का निरीक्षण किया. उन्होंने चालक व परिचालक से बस के संचालन का समय व टिकट काटने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली.

निजी बसों में टिकट की जांच करें : उन्होंने रोडवेज महाप्रबंधक को निर्देश दिए कि वे निजी बसों में भी टिकटों की जांच करें. इसके बाद कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने शौचालय के बाहर पहुंचें और शौचालय की साफ-सफाई न होने पर रोडवेज अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि 24 घंटें शौचालयों में साफ-सफाई व पानी की व्यवस्था होनी चाहिए.

शौचालयों में फिनाइल का प्रयोग करें :परिवहन मंत्री अनिल विज ने जीएम रोडवेज को निर्देश देते हुए कहा कि रोडवेज को पूरे देश में नंबर वन बनाना है. इसलिए बस अड्डों पर नियमानुसार हर तरह की सुविधाएं यात्रियों को दी जाएं. जिस तरह से जनता उन्हें काम न करने पर माफ नहीं करती, उसी प्रकार अनिल विज के यहां भी माफी का कोई खजाना नहीं है. समय-समय पर शौचालय में फिनाइल आदि का प्रयोग करें.

कैथल में होगी जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक:निरीक्षण के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान दो कर्मचारियों को निलंबित करने के निर्देश जारी किए हैं. साथ ही खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता संतोष जनक नहीं थी, जिस कारण खाद्य सामग्री के सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जो बसें खराब हालत में आई हैं, उन्हें ठीक करवाया जा रहा है. उन्होंने अधिकारियों को पूरे प्रदेश में बसों की जानकारी देने को कहा है. गांव पिंजुपूरा में बसे न रूकने की शिकायत पर जीएम को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए. कैथल में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के संबंध में उन्होंने कहा कि महीनें के दूसरे शुक्रवार को यह बैठक आयोजित की जाएगी.

इसे भी पढ़ें :हरियाणा के 'गब्बर' ने ली अधिकारियों की क्लास, बोले - मेरा नाम अनिल विज है, मेरे ऑर्डर से बड़ों-बड़ों के भूत उतर जाते हैं

Last Updated : Nov 30, 2024, 9:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details