हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विपक्ष पर अनिल विज की तीखी प्रतिक्रिया, बोले- 'केजरी नीति में जेल से ही सरकार चलाना लिखा है'

Anil Vij on opposition: हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. आज एक बार फिर उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर कटाक्ष किया तो वहीं राहुल गांधी के बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी.

Anil Vij on opposition
Anil Vij on opposition

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 18, 2024, 4:47 PM IST

अंबाला: दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जेल से एक संदेश भेजा था. जिसमें कहा था कि 'मैं केजरीवाल हूं कोई आतंकवादी नहीं' अब केजरीवाल के इस बयान पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने निशाना साधा है. विज ने कहा कि 'केजरी नीति में यही लिखा है कि जेल से सरकार चलाओ'. उन्होंने कहा कि 'आतंकवादी शब्द किसी ने इस्तेमाल नहीं किया, उनके ही पंजाब के सीएम भगवंत मान जब जेल में केजरीवाल से मिलने गए थे तभी ये शब्द इस्तेमाल किए गए हैं'.

राहुल गांधी पर विज: इस दौरान विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी आड़े हाथ लिया. दरअसल, राहुल गांधी ने कहा था कि 'भारत में केवल एक ही नेता हैं बीजेपी का ये विचार अपमान जनक है'. साथ ही राहुल गांधी ने कहा था कि 'सरकार बनते ही बीजेपी की अग्निपथ योजना को रद्द कर देंगे'. राहुल गांधी के इस बयान पर विज ने कहा कि 'समझ में नहीं आता कि राहुल गांधी को ये बातें कौन सिखाता है. बीजेपी तो संगठनात्मक पार्टी है'. वहीं, अग्निपथ योजना को रद्द करने वाली बात पर कहा कि 'न तो नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी'.

विपक्ष पर बरसे विज: वहीं, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाने को लेकर भी विज ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार बनी थी, तब क्या प्रियंका गांधी सो रही थी. तब ईवीएम का इस्तेमाल नहीं हुआ. विज ने कहा कि इन्होंने अभी से भूमिका बनानी शुरू कर दी है कि हारने के बाद हम सभी ने कैसे रोका है और क्या कहना है. उसी की भूमिका ये अभी से बना रहे हैं. इसके अलावा, रणदीप सुरजेवाला को चुनाव आयोग ने हेमा मालिनी पर गलत टिप्पणी करने पर 48 घंटे तक चुनाव प्रचार न करने पर रोक लगाई है. इस पर विज ने कहा कि चुनाव आयोग ने ठीक किया है. क्योंकि जिस तरह से उन्होंने बात कही थी वो महिलाओं की शान के खिलाफ है.

ये भी पढ़ें:वोट के लिए कुछ भी करेगा, कुरुक्षेत्र में नवीन जिंदल ने गेहूं की बोरी उठायी तो सुशील गुप्ता ने खेत में फसल काटी - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव में 'चुल' मचाने उतरा फेमस सिंगर, मोदी के मंत्री और 5 बार के सांसद को देगा चुनौती - Rao Inderjit Vs Singer Fazilpuria

ABOUT THE AUTHOR

...view details