अंबाला: दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जेल से एक संदेश भेजा था. जिसमें कहा था कि 'मैं केजरीवाल हूं कोई आतंकवादी नहीं' अब केजरीवाल के इस बयान पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने निशाना साधा है. विज ने कहा कि 'केजरी नीति में यही लिखा है कि जेल से सरकार चलाओ'. उन्होंने कहा कि 'आतंकवादी शब्द किसी ने इस्तेमाल नहीं किया, उनके ही पंजाब के सीएम भगवंत मान जब जेल में केजरीवाल से मिलने गए थे तभी ये शब्द इस्तेमाल किए गए हैं'.
राहुल गांधी पर विज: इस दौरान विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी आड़े हाथ लिया. दरअसल, राहुल गांधी ने कहा था कि 'भारत में केवल एक ही नेता हैं बीजेपी का ये विचार अपमान जनक है'. साथ ही राहुल गांधी ने कहा था कि 'सरकार बनते ही बीजेपी की अग्निपथ योजना को रद्द कर देंगे'. राहुल गांधी के इस बयान पर विज ने कहा कि 'समझ में नहीं आता कि राहुल गांधी को ये बातें कौन सिखाता है. बीजेपी तो संगठनात्मक पार्टी है'. वहीं, अग्निपथ योजना को रद्द करने वाली बात पर कहा कि 'न तो नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी'.