अजमेर.ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह को हिंदू मंदिर बताकर धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लगाते हुए दरगाह दीवान जैनुअल आबेदीन के पुत्र सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने दरगाह थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. दरगाह थाना प्रभारी नरेंद्र जाखड़ ने बताया कि सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती की ओर से शिकायत मिली है. उनका आरोप है कि हिंदू शक्ति दल संगठन की ओर से धार्मिक भावनाओं को भड़काने के उद्देश्य से दरगाह को मंदिर बताकर गलत टिप्पणी की जा रही है और सोशल मीडिया पर इसको लेकर पोस्ट डाला गया है. इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा है. वहीं, प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है. साथ ही चिश्ती ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले वीडियो पोस्ट को शेयर करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है. दरअसल, एक हफ्ते पहले हिंदू शक्ति दल संगठन के नाम से कुछ लोगों ने एडीएम सिटी को ज्ञापन देकर दरगाह में एएसआई सर्वेक्षण कराने की मांग की थी.
हिंदू शक्ति दल ने अतिरिक्त कलेक्टर को सौंपा था ज्ञापन :दरगाह दीवान जैनुअल आबेदीन के साहबजादे सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने बताया कि सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती ने अपनी पूरी जिंदगी मानव सेवा में गुजारी है. लोगों को उन्होंने मोहब्बत और भाईचारे का संदेश दिया है. गरीबों के दुख दर्द दूर करके उन्हें खुशी नवाजते थे. इसलिए लोग उन्हें ख्वाजा गरीब नवाज के नाम से भी जानते हैं. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में देश-दुनिया से विभिन्न मजहब के लोग आते हैं. करोड़ों लोगों में ख्वाजा गरीब नवाज के प्रति आस्था है. वहीं, बीते 21 फरवरी को हिंदू शक्ति दल संगठन के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों की ओर से अतिरिक्त कलेक्टर को ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के संबंध में एक ज्ञापन दिया गया था.
इसे भी पढ़ें -अजमेर दरगाह परिसर में बैठे जायरीन को खादिम ने मारा थप्पड़