गढ़वाः सेल के खिलाफ विस्थापित और मजदूरों ने मोर्चा खोल दिया है. क्रशर प्लांट के ऑक्शन का अब लोग विरोध कर रहे हैं. अरबों रुपए के प्लांट को महज दो करोड़ मे ऑक्शन किया गया है, जिसे लेकर विस्थापित और मजदूर आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं.
बड़ी चुनौती के बाद ये बना था क्रशर प्लांट
1966 के दशक में तत्कालीन सरकार के द्वारा गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखंड के टाउनशिप क्षेत्र में सेल के द्वारा एशिया का सबसे बड़ा क्रशर प्लांट लगाया गया था. उस दौरान भूमि अधिग्रहण को लेकर खूब लाठियां और गोलियां बरसी थीं, तब जाकर 1973 मे क्रशर पलांट खुला और इसके साथ दो अन्य घाघरा चूना खदान और तुलसी दामर के डोलोमाइट खदान को शुरू किया गया था.
1973 से लेकर 1993 तक यह प्लांट खूब चला. लोग इस क्षेत्र को मिनी मुंबई के नाम से जानते थे. इस क्षेत्र के पत्थर को बोकारो भेजा जाता था जो स्टील बनाने के काम में लाया जाता था. इस दौरान लगभग 20 हजार परिवारों से भूमि अधिग्रहण किया गया. दो हजार से अधिक परिवारों को नौकरी मिली, लेकिन आज स्थिति ठीक इसके विपरीत है. अब विस्थापित और मजदूर इसे बचाने की मुहिम में लग गए हैं. इसे लेकर सैकड़ों की संख्या में मजदूर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए और सेल की मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
ग्रामीणों ने कहा कि आज एशिया के सबसे बड़े क्रशर प्लांट का ऑक्शन हो गया है, परंतु हम इसे कतई नहीं बिकने देंगे. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इसमें सेल प्रबंधन और सेल पदाधिकारियों की सबसे बड़ी साजिश है क्योंकि इस क्रशर प्लांट का ऑक्शन जहां 38 करोड़ से ऊपर होना चाहिए उसे साजिश के तहत महज दो करोड़ 40 लाख में ही ऑक्शन कर दिया गया है.
विस्थापितों की मांग, जब प्लांट ही बेच दिया तो हमारी जमीन लौटा दो