झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

5 अक्टूबर को पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का प्रदर्शनी मैच, सांसद ढुल्लू महतो भी खेलेंगे फुटबॉल - Match exhibition in Bokaro - MATCH EXHIBITION IN BOKARO

Match exhibition. एंजेला आर्चरी सेंटर बोकारो की ओर से पांच अक्टूबर को भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का एक प्रदर्शनी मैच आयोजित कर रहा है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर, आर्चरी के पूर्व भारतीय कप्तान सहित कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

angela-archery-center-bokaro-is-organizing-exhibition-match-on-october-5
पूर्व अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज एंजेला सिंह (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 29, 2024, 11:42 AM IST

बोकारो: जिले में एंजेला आर्चरी सेंटर बोकारो की ओर से भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय महान खिलाड़ियों का एक प्रदर्शनी मैच आयोजित किया जा रहा है, जो पांच अक्टूबर को होने वाला है. कार्यक्रम का उद्देश्य 'मोबाइल का नशा छोड़ो, मैदान की ओर चलो' है. पूर्व अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज एंजेला सिंह ने कहा कि आप अपने बच्चों को मैदान में लाएं और खेल के प्रति प्रोत्साहित करे, जिससे बच्चों का तन-मन स्वस्थ रहेगा. वह जीवन के हर क्षेत्र में अच्छा करेंगे.

जानकारी देते पूर्व अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज (ETV BHARAT)

इसका सबसे बड़ा उदाहरण करोना काल में देखने को मिला. वैसे लोग जो मैदान से जुड़े रहे, उन लोगों का कम नुकसान हुआ. आर्मी, खिलाड़ियों को कुछ खास परेशानी नहीं हुई. उन्होंने बताया कि आजकल के बच्चे मोबाइल में उलझकर मैदान में कम दिख रहे हैं. इसलिए इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है.

कार्यक्रम के दिन अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर वाई चुंग भूटिया, आर्चरी के पूर्व भारतीय कप्तान जे पाल, पूर्व भारतीय कप्तान धनराज पिल्लै (हॉकी), मंगल सिंह चांपिया (तीरंदाज), मंजित सिंह, अब्दुल खालिद, बासुदेव मंडल, अनुप मिंज, नितिन प्रधान, प्रवीण सिंह, खबजीत खोटेल, लोलेन्द्र सिंह, वैकाक सिंह, समसी रजा, तोसीफ जमाल, सतीश भारती, मोहम्मद रहीम नबी, जयदीप सरकार (वॉलीवाल), दिनेश कुमार (लोंगवॉल), संदीप दास, अजय सिंह मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम में धनबाद सांसद ढुल्लू महतो अग्रणी भूमिका में रहेंगे. सांसद की देखरेख में इस कार्यक्रम का संचालन होगा. सांसद भी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल खेलेंगे.

ये भी पढ़ें:तीरंदाजी में झारखंड की बिटिया दीपिका से उम्मीद, ओलंपिक में पदक लाने का भरोसा देकर पेरिस गयी है दीदी!

ये भी पढ़ें:सैनिक स्कूल तिलैया में फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न, सैनिक स्कूल कुंजपुरा और सैनिक स्कूल संबलपुर ने मारी बाजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details