नई दिल्ली: दिल्ली में पड़ने वाली भीषण गर्मी के मद्देनजर अब दिल्ली के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को भी एक माह के लिए बंद करने का फैसला किया गया है. दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा है कि गर्मी को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि आंगनबाड़ी केंद्रों को 1 से 30 जून तक तक बंद रखा जाएगा. इस दौरान पूरक पोषण खाद्य सामग्री के लिए लाभार्थियों को आंगनवाड़ी केंद्र आने की ज़रूरत नहीं है. टेक होम राशन के जरिए पोषण खाद्य सामग्री को सीधे तौर पर लाभार्थियों के घर तक पहुंचाया जाएगा. इसका लाभ बच्चों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के साथ-साथ, 3-6 वर्ष की आयु के उन सभी बच्चों को भी होगा, जिन्हें आंगनवाड़ी केंद्रों पर आमतौर पर गर्म पका हुआ भोजन मिलता है.
गहलोत ने कहा कि दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग, सचिव को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने और दैनिक आधार पर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश भी दिए गए हैं. बता दें, दिल्ली भर में 11 हजार से ज्यादा आंगनबाडी केंद्र हैं जहां पर 6 साल तक के लाखों बच्चों को शुरुआती शिक्षा दी जाती है. यह सभी सेंटर बच्चों की शुरुआती शिक्षा में अहम भूमिका निभाते हैं. अब गर्मी के चलते इन सेंटर्स को 30 जून तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है.