शिवहर : बिहार के शिवहर में पूर्व सांसद आनंद मोहन होली की मस्ती में सराबोर नजर आए. घर आए हुरियारों की टोली का उन्होंने जोरदार स्वागत किया और उनके साथ फगुआ के गीतों पर झाल भी बजाई. आनंद मोहन को इस अंदाज में देखकर उनके चाहने वाले लोगों ने पॉकेट से मोबाइल फोन निकाल लिए और वीडियो बनाना शुरू कर दिया.
होली के रंग में नजर आए आनंद मोहन : दरअसल, एक तरफ चुनावी माहौल और ऊपर से होली की खुमारी. हर कोई होली के रंग में डूब जाना चाहता है. इसी क्रम में पूर्व सांसद आनंद मोहन पूरी तरह से होली के रंग में नजर आए. अपनी पत्नी लवली आनंद के लिए जनसंपर्क कर रहे थे इसी दौरान उनको होली के गीतों पर झूमते हुए देखा गया.
होली पर सियासत का रंग हावी : हरा पांच साल पर होली के रंग में सियासत का रंग भी चढ़ता है. अभी शिवहर के लिए महागठबंधन से नामों की घोषणा तो नहीं हुई लेकिन फैसल अली पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ नजर आए. शिवहर सीट जेडीयू के खाते में आई है. लवली आनंद ने जेडीयू का दामन थाम लिया है. नीतीश की पार्टी ने इस बार लवली आनंद को टिकट दिया है. वहीं दूसरी ओर महागठबंधन के नेता टिकट की बाजी जीतने की जंग लड़ रहे हैं.