बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फाग के गीतों पर झाल-मंजीरे की धुन, आनंद मोहन की होली कुछ है खास, देखें VIDEO - Anand Mohan Holi - ANAND MOHAN HOLI

होली की खुमारी और सियासत का रंग दोनों मिल जाए तो नजारा कुछ शिवहर जैसा नजर आने लगता है. आनंद मोहन इसी खुमारी में सराबोर हैं. पत्नी के लिए होली पर जनसंपर्क करने निकले तो फगुआ के गीतों पर खुद को रोक नहीं सके और झाल बजाकर झूमना शुरू कर दिया. पढ़ें पूरी खबर-

ANAND MOHAN HOLI
ANAND MOHAN HOLI

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 26, 2024, 4:09 PM IST

होली के गीतों पर झूमते आनंद मोहन

शिवहर : बिहार के शिवहर में पूर्व सांसद आनंद मोहन होली की मस्ती में सराबोर नजर आए. घर आए हुरियारों की टोली का उन्होंने जोरदार स्वागत किया और उनके साथ फगुआ के गीतों पर झाल भी बजाई. आनंद मोहन को इस अंदाज में देखकर उनके चाहने वाले लोगों ने पॉकेट से मोबाइल फोन निकाल लिए और वीडियो बनाना शुरू कर दिया.

होली के रंग में नजर आए आनंद मोहन : दरअसल, एक तरफ चुनावी माहौल और ऊपर से होली की खुमारी. हर कोई होली के रंग में डूब जाना चाहता है. इसी क्रम में पूर्व सांसद आनंद मोहन पूरी तरह से होली के रंग में नजर आए. अपनी पत्नी लवली आनंद के लिए जनसंपर्क कर रहे थे इसी दौरान उनको होली के गीतों पर झूमते हुए देखा गया.

होली पर सियासत का रंग हावी : हरा पांच साल पर होली के रंग में सियासत का रंग भी चढ़ता है. अभी शिवहर के लिए महागठबंधन से नामों की घोषणा तो नहीं हुई लेकिन फैसल अली पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ नजर आए. शिवहर सीट जेडीयू के खाते में आई है. लवली आनंद ने जेडीयू का दामन थाम लिया है. नीतीश की पार्टी ने इस बार लवली आनंद को टिकट दिया है. वहीं दूसरी ओर महागठबंधन के नेता टिकट की बाजी जीतने की जंग लड़ रहे हैं.

महागठबंधन से कौन होगा उम्मीदवार? : शिवहर जदयू सीट के खेमे में जाने से सियासी उथल पुथल के चलते पूर्व सांसद आनंद मोहन भी शिवहर के सियासी रंग में दिखाई दिए. आनंद मोहन को इस तरह से झाल बजाते देख आम लोग भी जमकर उनके साथ होली की मस्ती की, कमरौली में पारंपरिक होली गीत पर आम लोगों और एनडीए नेताओं के साथ झाल और मृदंग बजा कर उन्होंने होली खेली.

पहले मोहर्रम पर दिखा चुके हैं लाठी वाला कर्तब : पूरे शिवहर जिले में पूर्व सांसद का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसके पहले मोहर्रम में लोगों के बीच लाठी भाजते हुए आनंद मोहन नजर आए थे. इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, जदयू नेता सुमित कुमार उर्फ दीपू सहित अन्य एनडीए के नेता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details