बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जन सुराज ने पूर्व IPS अधिकारी आनंद मिश्रा को सौंपी युवा प्रकोष्ठ की कमान, बोले- 'बाइक रैली निकाल जोड़ेंगे युवाओं को' - ANAND MISHRA

जनसुराज पार्टी ने पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा को पार्टी के युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया है. आनंद मिश्रा ने अपनी तैयारी के बारे में बताया.

Anand Mishra
आनंद मिश्रा. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 5 hours ago

पटना: बिहार में जनसुराज पार्टी संगठन का विस्तार कर रही है. गुरुवार 19 दिसबंर को जनसुराज पार्टी ने पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष बनाया. युवा प्रकोष्ठ का कमान मिलने के बाद आनंद मिश्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत में आगे की तैयारियों के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि पूरे बिहार में 20 हजार किलोमीटर तक बाइक यात्रा करेंगे. युवाओं को एकजुट करने का काम करेंगे.

"29 दिसंबर से बाइक रैली करने जा रहे हैं. बिहार के सभी प्रखंड में रैली निकाली जाएगी. आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट के जो दावेदार हैं वह जनता के बीच में कितने प्रभावी हैं इसका भी आंकलन इस बाइक रैली के दौरान किया जाएगा. बाइक रैली 20 हजार किलोमीटर की होगी."- आनंद मिश्रा, जन सुराज युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष

आनंद मिश्रा, जन सुराज युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष. (ETV Bharat)

लुभावना घोषणा नहींः तेजस्वी यादव ने महिलाओं के लिए 2500 रुपये देने और फ्री बिजली देने की घोषणा की है. जन सुराज पार्टी क्या करनेवाली है. उन्होंने कहा कि हम लोग पूरे बिहार के लोगों के शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए काम करेंगे. कोई लुभावना नारा या घोषणा हमारी पार्टी की तरफ से नहीं की जाएगी. हम लोगों की पार्टी का जो एजेंडा है वह सभी लोगों को पता है. चाहे वह युवा हो या गरीब आदमी, सब हमारे साथ आ रहे हैं.

पार्टी का एजेंडा साफः एक सवाल के जवाब में आनंद मिश्रा ने कहा कि उनकी पार्टी का एजेंडा साफ है. पार्टी के अध्यक्ष ने सब कुछ बता दिया है. ज्यादा से ज्यादा लोग हमारे साथ जुड़ रहे हैं. और जिस तरह से हमारी पार्टी अभी तक लोगों को जोड़ने का अभियान चला रखा है उसको आगे बढ़ाने के लिए ही हम इस बाइक रैली की शुरुआत कर रहे हैं. यह सभी जिलों और सभी प्रखंड में जाएगी और हमें विश्वास है कि ज्यादा से ज्यादा लोग हमारे पार्टी के एजेंडा को देखकर हमारे साथ जुड़ेंगे.

कहां-कहां से गुजरेगी बाइक रैलीः आनंद मिश्रा कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर पार्टी उम्मीदवार को खड़ा करेगी. इसको लेकर इस तरह का अभियान चलाना बहुत ज्यादा जरूरी है. यह रैली सबसे पहले बक्सर, सासाराम, रोहतास, भभुआ और कैमूर जिले से होकर शुरू होगी. इसके बाद फिर यह उत्तर बिहार की तरफ कूच करेगी. रैली में 100 से ज्यादा बाइक रहेगी. जिन-जिन जिलों में यह रैली जाएगी, वहां के स्थानीय कार्यकर्ता और नेता जुड़ते जाएंगे.

इसे भी पढ़ेंःप्रशांत किशोर ने किया जन सुराज की कोर कमेटी का ऐलान, जातिगत आधार पर नेताओं को मिली जगह

इसे भी पढ़ेंः'चुनाव लड़ना ही नहीं चाहिए था' प्रशांत किशोर को लेकर मोनाजिर हसन ने कह दी बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details