मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां शौचालय की टंकी में गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया.
टंकी में गिरने से पति-पत्नी की मौत: घटना सकरा थाना क्षेत्र के दरधा मोहम्मदपुर गांव की है. बताया जाता है कि मृतक पति-पत्नी की पहचान अनिल साहनी और प्रमिला देवी के रूप में हुई है. मृतक अनिल साहनी अपने घर का निर्माण कार्य करवा रहे थे. इसी दौरान निर्माणाधीन शौचालय की टंकी का सेट्रिंग खोलने के प्रयास में अनिल अचानक टंकी में गिर गए.
पति को बचाने में पत्नी भी फंस गई: बताया जाता है कि पति को बचाने के लिए प्रमिला देवी भी टंकी के पास पहुंचीं और पत्नी भी टंकी में गिर गईं.दोनों घंटों तक टंकी में फंसे रहे. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें गंभीर हालत में बाहर निकाला.
बच्चों के सिर से छिना मां-बाप का साया: लोगों ने घटना की सूचना सकरा थाना की पुलिस को दी.पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक अनिल साहनी और प्रमिला देवी के दो बच्चे हैं. अनिल साहनी गांव में रहकर मजदूरी का काम करते थे.
"पति-पत्नी शौचालय की टंकी में गिरने से मौत हो गई. दोनों की मौत दम घुटने से हुई है. ग्रामीणों के सहयोग से टंकी को जेसीबी से तोड़कर दोनों को बाहर निकाला गया और SKMCH लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है." - राजेश कुमार, दारोगा, सकरा थाना
ये भी पढ़ें