पटना: बिहार में 13 दिसंबर को 912 केंद्रों पर बीपीएससी 70 वीं परीक्षा हुई थी. पटना के बापू परीक्षा परिसर में कुछ उपद्रवी तत्त्वों द्वारा कथित रूप से बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा रद्द कराने की साजिश की गई. इसके विरुद्ध 2 प्राथमिकी दर्ज की गई थी. साज़िशकर्ताओं की पहचान और गिरफ़्तारी के लिए दो टीम का गठन किया गया था. गुरुवार 19 दिसंबर को पुलिस ने एक छात्र को इंद्रपुरी से गिरफ्तार किया है.
आरोपी छात्र का परिचयः आरोपित छात्र का नाम मनीष कुमार है. सुपौल जिला के रहने वाला है. इंद्रपुरी में रहकर वह बीपीएससी की तैयारी कर रहा था. पुलिस ने उसके कमरे से बीपीएससी परीक्षा के कई प्रश्न पत्र बरामद भी किए हैं. जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्र का सीसीटीवी फुटेज जारी किया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर गिरफ्तार किये गये आरोपी मनीष की शिनाख्त की थी. पटना सिटी एएसपी प्रथम अतुलेश कुमार झा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
"पुलिस ने टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज आरोपी की पहचान की. आयोग की मदद से उसकी पहचान सुपौल जिला के मनीष कुमार के रूप में हुई. इंद्रपुरी में रहकर बीपीएससी परीक्षा की तैयारी करता था. पुलिस अन्य सभी पहलुओं पर जांच कर रही है."- अतुलेश कुमार झा, एएसपी प्रथम, पटना
क्या हुआ था बापू परीक्षा केंद्र परः 13 दिसंबर को पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा परिसर में कुछ छात्रों ने हंगामा किया. परीक्षा केंद्र के तीन परीक्षा हॉल के परीक्षार्थी क्वेश्चन पेपर और ओएमआर शीट लेकर परीक्षा अवधि के दौरान ही परीक्षा केंद्र से बाहर निकल गए. प्रश्नपत्र लीक होने का अफवाह फैलाकर हंगामा करने लगे. सड़क जाम कर यातायात बाधित किया. परीक्षा में तैनात दंडाधिकारी ने अगमकुआं थाना में लिखित शिकायत की थी.
इसे भी पढ़ेंः