हिसार :हरियाणा के हिसार में भाजपा की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर वार किए. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे ज्यादा धोखेबाज़, बेईमान और सांप्रदायिक पार्टी है.
"कांग्रेस सांप्रदायिक पार्टी":पीएम मोदी ने हिसार में बोलते हुए कहा कि कांग्रेस से बड़ी सांप्रदायिक पार्टी देश में कोई और नहीं है. कांग्रेस की सांप्रदायिकता की सजा हरियाणा को भी भुगतना पड़ रहा है. कांग्रेस तुष्टीकरण के लिए ऐसी मानसिकता को बढ़ावा दे रही है, जिसके चलते बहन-बेटियों पर हमले हो रहे हैं. उन्होंने नूंह के फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान का नाम लिए बगैर कहा कि आप लोगों ने कांग्रेस विधायक की धमकी तो सुनी होगी. अगर कांग्रेस जीती तो आपको घर-बार छोड़ना होगा. अगर ऐसे लोगों को सत्ता मिल गई तो क्या होगा , ये सोचकर भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं. जब वोट डालने जाना तो ऐसी धमकियों को जरूर याद रखना.
"कांग्रेस सबसे धोखेबाज़, बेईमान पार्टी" :पीएम मोदी ने बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने पहले भी झूठ का गुब्बारा खूब फुलाया. लेकिन जनता ने वोट की चोट से पूरी हवा निकाल डाली. मोदी ने कहा कि हरियाणा में भी कांग्रेस का सरकार बनाने का गुब्बारा राजस्थान और मध्यप्रदेश की तरह फूटेगा. पीएम मोदी ने बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सबसे धोखेबाज़ और बेईमान पार्टी है. हिमाचल की जनता से भी कांग्रेस ने झूठ बोला. सरकार बनने के बाद वायदों से पल्ला झाड़ लिया है. जनता पूछ रही है कि क्या हुआ तेरा वादा. कांग्रेस जनता से पूछ रही है कि तुम कौन. दिल्ली के शाही परिवार ने झूठ बोला और हिमाचल के लोगों को फंसा दिया. आज हिमाचल के कर्मचारियों को सैलरी नहीं दी जा रही है और वे काफी परेशान हैं.
"कांग्रेस अर्बन नक्सलियों की चपेट में है" :पीएम मोदी ने बोलते हुए कहा कि आज की कांग्रेस अर्बन नक्सलियों की चपेट में है. कांग्रेस के नेता जब विदेश जाते हैं तो वे उन लोगों से मिलते हैं जो भारत के दुश्मनों की भाषा बोलते हैं. विदेश में जाकर कांग्रेस के नेता उन्हीं लोगों से मिलते है जो भारत का बुरा चाहते हैं. आखिर क्यों पाकिस्तान कांग्रेस का समर्थन करता है. पाकिस्तान को कांग्रेस की नीतियां पसंद आती है. कांग्रेस से आपको सावधान रहना है.
"पत्थरबाज़ों को रिहा कराना चाहती है कांग्रेस":पीएम मोदी ने बोलते हुए कहा कि हरियाणा के बेटों के सीनों को छलनी -छलनी करने वाले पत्थरबाजों को कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में रिहा करवाना चाहती है. कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में फिर से धारा 370 वापस लाना चाहती है. हरियाणा के लोग हर घाव सह सकते हैं, लेकिन देश के विरुद्ध कोई बात सहन नहीं कर सकते. देश की बात आती है तो हरियाणा वाले सब कुछ भुलाकर एकजुट होकर खड़े हो जाते हैं, इसलिए कांग्रेस का असली चेहरा भी आपको याद रखना है.
"कांग्रेस राज में दलालों-दामाद का बोलबाला था":पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ लूट-खसोट ही नहीं करती, बल्कि निर्लज्ज होकर उसका बचाव भी करती है. कांग्रेस के राज में दलालों और दामाद का ही बोलबाला था. अगर उन्हें पछतावा होता तो वे हरियाणा की जनता से माफी मांगते लेकिन कांग्रेस के लोगों ने आपसे माफी नहीं मांगी, बल्कि बड़ी बेशर्मी से दलालों और दामाद का बचाव करते रहे.
"सेनाध्यक्ष को गली का गुंडा कहा " :पीएम मोदी ने कहा कि आज 28 सितंबर है. हमने आज की रात को पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की थी. हमने इसी दिन बता दिया था कि भारत अब घर में घुसकर मारता है. कांग्रेस ने हमारी सेना से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे. उन्होंने हमारे सेनाध्यक्ष को गली का गुंडा कहा था. क्या देशभक्त हरियाणा के लोग ऐसी कांग्रेस को बर्दाश्त करेंगे.
"फौजियों से कांग्रेस ने झूठ बोला" :पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कभी फौजियों का भला नहीं सोच सकती. ये वही कांग्रेस है, जिसने हमारे जवानों को वन रैंक वन पेंशन नहीं दी. मैंने हरियाणा के रेवाड़ी से कहा था कि सत्ता में आने पर फौजियों को वन रैंक, वन पेंशन दी जाएगी. मैंने अपनी दी गई गारंटी लागू की. हमारी सरकार एक लाख बीस हजार करोड़ से ज्यादा पूर्व सैनिकों को दे चुकी है. हरियाणा के जवानों के खातों में भी दस हजार करोड़ रुपए से ज्यादा आ चुके हैं.