भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा (10th And 12th Exam) की संशोधित डेट शीट जारी कर दी है. बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने बताया कि सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाओं की डेट शीट में संशोधन किया गया है. उन्होंने बताया कि सीनियर सेकेंडरी की 12 मार्च को होने वाली रसायन विज्ञान, लेखांकन व लोक प्रशासन विषय की परीक्षा 15 मार्च को तथा 15 मार्च को होने वाली राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा 12 मार्च को संचालित होगी.
10वीं और 12वीं बोर्ड की संशोधित डेट शीट जारी: इसके अतिरिक्त 18 मार्च को होने वाली गणित विषय की परीक्षा 20 मार्च तथा 20 मार्च को होने वाली समाजशास्त्र व उद्यमिता विषय की परीक्षा 18 मार्च को संचालित करवाई जाएगी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा ने बताया कि सेकेंडरी की 28 फरवरी को होने वाली हिंदी विषय की परीक्षा 7 मार्च को एवं 7 मार्च को होने वाली गणित विषय की परीक्षा 28 फरवरी को संचालित करवाई जाएगी.
इन परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव: इसके अतिरिक्त 5 मार्च को होने वाली सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 17 मार्च को तथा 17 मार्च को होने वाली संस्कृत, उर्दू, चित्रकला, कृषि, कंप्यूटर कंप्यूटर साइंस, शारीरिक व स्वास्थ्य शिक्षा, गृह विज्ञान, संगीत हिंदुस्तानी, पशुपालन, नृत्य, संस्कृत साहित्य विषयों की परीक्षा 5 मार्च को संचालित करवाई जाएगी.
बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड डेट शीट: संशोधित डेट शीट हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) की वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया है. सेकेंडरी कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 28 फरवरी से प्रारंभ होकर 19 मार्च तक तथा सीनियर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से आरंभ होकर 2 अप्रैल तक संचालित करवाई जाएंगी.