चंडीगढ़: हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने प्रदेश के हर एक गांव में एक सोलर पावर हाउस बनाने का सुझाव दिया है. दरअसल अनिल विज मंगलवार को राजस्थान के एक क्षेत्रीय कार्यशाला कार्यक्रम में शामिल हुए. जयपुर में मंगलवार को केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय मंत्रालय द्वारा विभिन्न राज्यों के ऊर्जा/ बिजली /नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों की एक क्षेत्रीय कार्यशाला कार्यक्रम था. इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल, केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी सहित अन्य राज्यों के ऊर्जा और बिजली मंत्री भी शामिल हुए.
हर गांव में हो एक सोलर पावर: कार्यक्रम के दौरान अनिल विज ने कहा, "सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने तथा किसानों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से हमने अपने विभाग के अधिकारियों को सुझाव दिया है कि राज्य के प्रत्येक गांव में एक सोलर पावर हाउस बनाया जाए, ताकि वहां पर जो भी टयूबवेल हैं, उनकी सप्लाई उस सोलर पावर हाउस से की जाए और किसानों के सभी ट्यूबवेल संचालित हो सकें."
During the Regional Workshop on Renewable Energy held today at ITC Rajputana, Jaipur, Shri Anil Vij, Hon’ble Minister for Energy, Transport & Labour, Government of Haryana, highlighted the transformative potential of Solar energy. He shared how solar initiatives are making… pic.twitter.com/wHYXoMB7OS
— Anil Vij Minister Haryana, India (@anilvijminister) January 21, 2025
अनि विज ने कहा कि "इससे किसानों को कोई एतराज भी नहीं होगा. ये सुझाव किसानों की जरूरतें जैसे जहां पर पानी गहरा है और 10 किलो वाट की मोटर नहीं चलती, उसे देखते हुए दिया गया है. इसी प्रकार से किसानों के लिए कुसुम योजना भी चालू की गई है. हरियाणा ने अपने टारगेट को हिट किया है.हम टारगेट के पास पहुंच चुके हैं, ताकि हरियाणा का हर किसान अपने ट्यूबवेल को सोलर एनर्जी से चलाए."
"हरियाणा सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना को आगे बढ़ाने के लिए अपनी तरफ से 50 हजार रुपए अतिरिक्त देने का निर्णय लिया है. पीएम ने सूर्य घर योजना चलाई है. इसके तहत हर घर के ऊपर सोलर पैनल को लगाकर लोगों को सस्ती बिजली मुहैया कराई जा सके. इसमें सरकार सब्सिडी भी दे रही है. केंद्र सरकार 60 हजार रुपये दे रही है. हरियाणा सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना को आगे बढ़ाने के लिए अपनी तरफ से 50 हजार रुपए देने का अपनी ओर से निर्णय किया हुआ है, यानि 1,10,000 रुपए सब्सिडी के तौर पर दिए जाते हैं." -अनिल विज, ऊर्जा मंत्री, हरियाणा
लोगों को सबल बनाने पर काम करना चाहिए: इस दौरान उर्जा मंत्री ने कहा, "लोगों को मुफ्त की रेवड़ियां बांटने की बजाय लोगों को सबल बनाना चाहिए, ताकि उनको किसी के आगे हाथ पसारने की जरूरत न पड़े. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री सूर्य घर ऊर्जा योजना को हरियाणा में तेजी से लागू कर रहे हैं, ताकि इसका पूरा लाभ हम हर व्यक्ति तक पहुंचा सके. इस योजना के तहत सोलर ऊर्जा को लगाकर हर व्यक्ति देश के निर्माण में बहुत अधिक सहयोग दे सकता है.पर्यावरण को बचाने की जितनी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता होनी चाहिए, अभी उतनी नहीं मिली. "
"मनुष्य भी अग्नि, जल, वायु, धरती और आकाश पांच तत्वों से मिलकर बना है. इसमें जो अग्नि तत्व है, वो सूर्य है. जबकि बाकी स्त्रोतों का मानव जाति ने काफी दोहन कर लिया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रयासों के बावजूद पर्यावरण को बचाने का जो काम होना चाहिए था. जितनी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता होनी चाहिए. अभी उतनी नहीं मिली है, जबकि यूएनओ के तहत कई प्रकार के प्रतिबंध भी लगाए जाते हैं. मनुष्य जीवन के लिए इस धरती को पर्यावरण रहित और शुद्ध रखना बहुत ही आवश्यक है, क्योंकि ऊर्जा के बिना भी आदमी नहीं रह सकता, कारखाने नहीं चल सकते, वाहन नहीं चल सकती." -अनिल विज, ऊर्जा मंत्री, हरियाणा
निगम को दी गई प्रोत्साहन राशि: इस दौरान हरियाणा बिजली निगमों को रूफटॉप सोलर के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करने और निर्धारित लक्ष्यों से अधिक क्षमता स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया. इसके तहत उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को वर्ष 2019-20, 2020-21, और 2021-22 के लिए क्रमशः 9.77 करोड़, 10.52 करोड़ और 11.89 करोड़ की प्रोत्साहन राशि दी गई. दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम को वर्ष 2019-20, 2020-21, 2021-22, 2022-23 और 2023-24 के लिए क्रमशः 11.16 करोड़, 8.01 करोड़, 13.92 करोड़, 9.58 करोड़ और 14.58 करोड़ की राशि प्रदान की गई.
ये भी पढ़ें: "यूं ही कोई बेवफा नहीं होता, कुछ न कुछ तो गुस्ताखियां की होंगी", शायराना अंदाज़ में अनिल विज का वार