उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा की युवती को दिल्ली के युवक से ऑनलाइन हुआ प्यार, हकीकत जान दंग रहे गए परिजन - internet love affair - INTERNET LOVE AFFAIR

अमरोहा की युवती को दिल्ली के युवक से सोशल मीडिया पर प्यार हो गया. दोनों ने एक दूसरे संग शादी करने का फैसला किया, लेकिन जब लड़की के परिजनों को युवक की हकीकत पता चली तो, सभी दंग रह गए.

Etv Bharat
INTERNET LOVE AFFAIR (Etv Bharat REPORTER)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 8:17 AM IST

अमरोहा: जनपद के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती को सोशल मीडिया पर एक युवक से प्यार हो गया. परिजनों को जब युवक की हकीकत का पता चला तो लड़की के परिवार वालों के पैरौ तले से जमीन खिसक गई.

मामला शहर के एक मोहल्ले का है. यहां एक कारोबारी का परिवार रहता है. उनकी 19 वर्षीय बेटी शहर के ही एक डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है. करीब डेढ़ साल पहले सोशल मीडिया के जरिए छात्रा की दिल्ली निवासी एक युवक से दोस्ती हो गई थी. जिसके बाद दोनों चैटिंग करने लगे. दोनों ने एक-दूसरे को अपना मोबाइल नंबर भी शेयर कर दिया, फोन पर भी बात करने लगे. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती मोहब्बत में बदल गई. दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खा लीं. दोनों ने एक साथ जिंदगी गुजारने का वादा कर लिया.

इसे भी पढ़े-ननदोई के प्यार में कर दी बगावत, पति को धोखा देकर भागी अमेरिका - Lucknow Crime NEWS

युवक ने करीब एक सप्ताह पहले हिम्मत जुटाकर अपनी मोहब्बत की कहानी अपने परिजनों को सुनाई. युवक के परिजन युवती से मिले. प्रेमी के परिजनों से बातचीत करने के बाद दोनों शादी के लिए तैयार हो गए. युवती ने जब अपने परिजनों को अपनी प्रेम कहानी बताई तो, हैरान परिजनों ने युवक के बारे के छानबीन की. युवक दूसरी बिरादरी का निकला. परिजनों ने शादी कराने से मना कर दिया.

नाराज परिजनों ने युवक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया.लेकिन, युवती उसी युवक से शादी करने की जिद पर अड़ी रही. परिजन जब लड़की के आगे बेबस हो गए, तो उन्होंने मुकदमा वापस लेकर लड़के के घर अपनी बेटी की शादी करने की हामी भर ली.

यह भी पढ़े-युवती को पहले प्यार में फंसाया, फिर धर्म परिवर्तन कराकर किया निकाह, अब दहेज के लिए मारपीट कर घर से भगाया - Lucknow Girl Religious Conversion

ABOUT THE AUTHOR

...view details